15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता ने हिंसा में दो लोगों के मारे जाने की बात कही, समयपूर्व विधानसभा चुनाव की अटकलों को किया खारिज

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि शनिवार को हुई हिंसा में दो लोग मारे गये थे और भाजपा का पांच लोगों के मारे जाने का दावा झूठा है. उन्होंने राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया में चल रही अटकलों की आलोचना करते हुए उन्हें खारिज कर […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि शनिवार को हुई हिंसा में दो लोग मारे गये थे और भाजपा का पांच लोगों के मारे जाने का दावा झूठा है. उन्होंने राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया में चल रही अटकलों की आलोचना करते हुए उन्हें खारिज कर दिया. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैला रही है और राज्य को बदनाम करने के लिए मीडिया को विज्ञापन दे रही है.

इसे भी देखें :

पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा से केंद्र चिंतित, गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट

बंगाल हिंसा : ममता सरकार ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट, कहा- प्रशासनिक स्तर पर नहीं हुई कोई लापरवाही

उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में शनिवार रात भड़की हिंसा के बाद तीन लोगों के शव बशीरहाट अस्पताल लाये गये थे. भाजपा नेताओं ने दावा किया था कि इनमें से दो लोग उनके समर्थक थे. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि एक उनका सक्रिय कार्यकर्ता था. दोनों दलों ने दावा किया कि उनके कई समर्थक हिंसा के बाद से लापता हैं. पुलिस और उत्तर 24 परगना जिले के अधिकारियों ने शनिवार के बाद हुए संघर्षों के बारे में कुछ नहीं बोला और मृतकों की संख्या पर कोई बयान नहीं दिया.

हालांकि, बनर्जी ने कहा कि मृतकों की संख्या दो है. उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया और भाजपा पर राज्य में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने राज्य सचिवालय में कहा कि दो लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन वे (भाजपा) दावा कर रहे हैं कि पांच लोग मारे गये हैं. वे झूठ बोल रहे हैं. मैंने एक भाजपा नेता को एक समाचार चैनल में बोलते सुना कि तीन लोग लापता हैं. अगर यह सच है तो आप उनका नाम पता क्यों नहीं बताते.

बनर्जी ने आरोप लगाया कि संदेशखाली में मारे गये लोगों की संख्या के बारे में मीडिया गलत जानकारी फैला रहा है, क्योंकि भाजपा उन्हें विज्ञापन दे रही है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आप वही लिख रहे हो, जो भाजपा नेता आपसे कह रहे हैं. आपने यह क्यों लिखा कि चार या पांच लोग मारे गये हैं? आप भाजपा नेताओं के दावों की जांच नहीं कर रहे. मुझे पता है कि भाजपा आपको विज्ञापन देती है. मुझे पता है कि आप लोगों को (योगगुरू) रामदेव से पैसा मिल रहा है. मुझे सब पता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में छिटपुट घटनाएं घटीं. वो भी भाजपा की वजह से. उन्होंने खुद को भगवान समझना शुरू कर दिया है, लेकिन याद रखिए, हमने घटनाओं को नियंत्रित कर लिया है. उन्होंने कहा कि हमारा राज्य भारत के सारे राज्यों में सर्वश्रेष्ठ है. राष्ट्रीय स्तर पर हमारा प्रदर्शन नंबर एक है और मुझे हैरानी होती है कि कुछ राष्ट्रीय चैनल दिखा रहे हैं कि पश्चिम बंगाल के लोग पाइपगन और स्टेनगन लेकर घूमते हैं. केवल पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए यह फैलाया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव की संभावना को भी मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव दो साल बाद होंगे. लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में कोई संबंध नहीं है. आप गलत खबरें चला रहे हैं. बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में आज के हालात की तुलना 2009 में माकपा नीत वाम मोर्चा सरकार के समय से किये जाने पर कहा कि अब और तब के हालात में बहुत अंतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें