कोलकाता : लोकसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है, लेकिन इसके साथ ही नये शामिल लोगों को लेकर विवाद भी भाजपा का पीछा नहीं छोड़ रही है. विधायक मनिरुल इस्लाम को लेकर हुए विवाद के बाद अब भाजपा में शामिल हुईं बांग्ला फिल्म अभिनेत्री अंजू घोष की नागरिकता के लेकर विवाद तूल पकड़ने लगा और आरोप लगे हैं कि श्रीमती घोष बांग्लादेशी नागरिक हैं.
लेकिन गुरुवार को भाजपा अंजू घोष के बचाव में उतरी और साफ कर दिया कि अंजू घोष बांग्लादेशी नागरिक नहीं हैं. वरन वह भारत की नागरिक हैं. प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अंजू घोष के कोलकाता नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड पेश करते हुए कहा कि अंजू घोष पूरी तरह से भारतीय हैं और लोकसभा चुनाव के दौरान देश के अन्य नागरिकों की तरह ही मतदान किया था.
उन्होंने कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के बयान पर पटलवार करते हुए कहा कि अंजू घोष को कोलकाता नगर निगम ने 22 दिसंबर, 2003 को जन्म प्रमाणपत्र जारी किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि श्री हकीम बिना किसी जानकारी के ही केवल बयान दे रहे हैं. अब जब यह सच्चाई सामने आ गयी है, तो श्री हकीम को सार्वजनिक रूप से गलती माननी चाहिए और इसके लिए उन्हें क्षमा मांगनी चाहिए, क्योंकि जन्म प्रमाणपत्र उन्हीं के विभाग द्वारा जारी किया गया है.