कोलकाता : लोकसभा चुनाव 2019 के ऐलान के बाद से ही पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी है. चुनाव खत्म हुए करीब दो सप्ताह हो चुका है लेकिन अभी भी बंगाल में हिंसा देखने को मिल रही है. ताजा मामला सूबे के कूचबिहार का है जहां बुधवार शाम दिनहाटा के पेटला बाजार में एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम अजीजुर रहमान बताया जा रहा है जिसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.
टीएमएसी ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने अजीजुर के घर में घुसकर उसे मौत के घाट उतार दिया, हालांकि भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि यह टीएमसी के बीच की आपसी लड़ाई का नतीजा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, फिलहाल अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दमदम की घटना
पिछले 2 दिनों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ता की दूसरी हत्या का यह मामला है. मंगलवार शाम उत्तरी कोलकाता के दमदम में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी. मृतक का नाम निर्मल कुंडू है. बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार हमलावर आये और तृणमूल कार्यकर्ता के सिर में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी. गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया. इस हत्या के बाद भी टीएमसी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला.
आसनसोल में हिंसा
पूरे लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हिंसा की कई घटनाएं हुई. अभी भी यहां हिंसा जारी है. ताजा मामला बुधवार रात का है. यहां ‘जय श्रीराम’ के नारे को लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी हुई और एक गाड़ी में अगजनी की गयी. घटना के बाद भारी तादाद में पुलिस को तैनात करने का काम प्रशासन की ओर से किया गया है.