कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने नारद कांड की जांच के तहत कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी, राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय की बेटी श्रेया पांडेय समेत चार लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. सूत्रों के अनुसार, अन्य दो लोगों में अभिजीत गांगुली और मलय भट्टाचार्य शामिल हैं.
अभिजीत रत्ना के अच्छे मित्रों में शामिल हैं. रत्ना चटर्जी को छह जून को पेश होने के लिए कहा गया है जबकि श्रेया पांडेय को 13 जून, अभिजीत गांगुली को 10 जून और मलय भट्टाचार्य को 11 जून को पेश होने के लिए कहा गया है. नारद टेप में तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और मंत्रियों को एक स्टिंग ऑपरेशन में कथित कारोबारी को लाभ पहुंचाने के बदले में उससे रुपये लेने का वीडियो जारी किया गया था.
सूत्रों के अनुसार, पूर्व मेयर की पत्नी को इसलिए तलब किया गया है क्योंकि कथित तौर पर रत्ना चटर्जी को उनके (पूर्व मेयर) सभी वित्तीय लेनदेन की जानकारी थी. आरोप है कि रत्ना ने पति शोभन चटर्जी की जानकारी के बिना कई प्रॉपर्टी अपने व अपने मित्र के नाम पर खरीद रखी है. ध्यान रहे कि इसके पहले भी रत्ना चटर्जी से इडी अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं.