14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा मामले में सीबीआइ की मदद करें राजीव कुमार : भाजपा

कोलकाता : आइपीएस अधिकारी राजीव कुमार को फिर से सीआइडी के एडीजी पद पर नियुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर उन्हें तुरंत गृहमंत्रालय से रिलीज करने की मांग की है. दूसरी ओर प्रदेश भाजपा चाहती है कि राजीव कुमार सारधा चिटफंड मामले में शामिल आरोपियों के नामों का […]

कोलकाता : आइपीएस अधिकारी राजीव कुमार को फिर से सीआइडी के एडीजी पद पर नियुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर उन्हें तुरंत गृहमंत्रालय से रिलीज करने की मांग की है. दूसरी ओर प्रदेश भाजपा चाहती है कि राजीव कुमार सारधा चिटफंड मामले में शामिल आरोपियों के नामों का खुलासा करें. इतना ही नहीं, उनके खिलाफ जो सबूत नष्ट किये हैं, उसका भी ब्यौरा देते हुए सीबीआइ की मदद करें.

प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने कहा है कि तृणमूल सरकार की सच्चाई लोगों के सामने आ गयी है. खुद मिशन बंगाल के तहत यहां कई बार का दौरा कर चुके भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जमीनी हकीकत से वाकिफ हैं. अब वह देश के गृहमंत्री बन गये हैं और राजीव कुमार उनके ही दफ्तर के अधीन हैं, इसलिए तृणमूल सरकार उन्हें वापस बंगाल बुलाना चाहती है.
संजय सिंह ने कहा कि चूंकि अमित शाह पर बड़ी जिम्मेवारी है. ऐसे में उनकी व्यस्तता का फायदा कहीं बंगाल सरकार और राजीव कुमार न उठा लें, इसे लेकर प्रदेश भाजपा सजग है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद डिनर पार्टी हुई थी, जहां बंगाल के सांसद और पार्टी पदाधिकारियों को अमित शाह से अलग से आमंत्रित किया था. उस समय उन्हें इस मुद्दे से अवगत कराया गया था. तब उन्होंने कहा था कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से देख रहे हैं और किसी तरह की लापरवाही नहीं होने देंगे.
गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस के कमिश्नर के पद से राजीव कुमार को हटाकर एडीजी सीआइडी बनाया गया था. लेकिन सातवें चरण के चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने राजीव कुमार का तबादला गृहमंत्रालय में कर दिया था. उनपर सारधा चिटफंड मामले में सबूतों को नष्ट करने का आरोप है. संजय सिंह ने बताया कि सारधा चिटफंड मामले में प्रदेश भाजपा फिर से बड़ा आंदोलन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें