13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को अपनी रुचि का विषय पढ़ने की छूट दें गार्जियन : प्रो. अजय कुमार रे

‘एजुकेशन इंटरफेस 2019’ का हुआ उद्घाटन फेयर में भारत के 150 संस्थान हुए शामिल कोलकाता : पूर्वी भारत का सबसे बड़ा करियर फेयर ‘एजुकेशन इंटरफेस 2019’ का उद्घाटन शनिवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया गया. इस माैके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आइआइइएसटी के पूर्व डायरेक्टर प्रो. अजय कुमार रे ने कहा […]

‘एजुकेशन इंटरफेस 2019’ का हुआ उद्घाटन

फेयर में भारत के 150 संस्थान हुए शामिल
कोलकाता : पूर्वी भारत का सबसे बड़ा करियर फेयर ‘एजुकेशन इंटरफेस 2019’ का उद्घाटन शनिवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया गया. इस माैके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आइआइइएसटी के पूर्व डायरेक्टर प्रो. अजय कुमार रे ने कहा कि बंगाल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सही मेंटर की जरूरत है.
साथ ही बच्चों के गार्जियन उनको अपनी रुचि का विषय पढ़ने की छूट दें. जिस विषय में उनकी रुचि हो, उसी के लिए उनको प्रेरित करें तो वे जरूर कामयाब होंगे. अभी माइनिंग एंड मेटोलॉजी इंजीनियरिंग में युवाओं की रुचि बढ़ रही है. युवाओं के भविष्य को देखते हुए बंगाल के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों को मजबूत करने की जरूरत है.
एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस (अपाई), पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष तरणजीत सिंह ने कहा कि इस फेयर के जरिये छात्रों को कई जानकारियां मिलेंगी. छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए तीन दिन के फेयर में प्री-काउंसेलिंग सत्र व वर्कशॉप भी आयोजित किया गया है. फेयर में न केवल बंगाल के बल्कि पूरे देश से इंजीनियरिंग, मेडिकल, होटल मैनेजमेंट, मीडिया एंड कम्युनिकेशंस कोर्स, होस्पिटलिटी बिजनेस, आइटीआइ, नर्सिंग व फर्मास्युटिकल साइंसेस एंड पोलीटेक्निक कोर्स से जुड़े 150 संस्थानों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में अपाई के सचिव सत्यम राय चाैधरी व एडमास यूनिवर्सिटी के चांसलर समित राय भी उपस्थित रहे. करियर प्लानर एजु फेयर के मुख्य संरक्षक दीपक सिन्हा राय ने कहा कि इस फेयर से छात्रों को महत्वपूर्ण दाखिला संबंधी जानकारियां मिलेंगी. यहां मकाऊट के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के छात्रों के लिए भी एक विशेष काउंसेलिंग सत्र का भी आयोजन किया गया है.
फेयर में एमसीकेवी ग्रुप के वाइस चैयरमेन किशन कुमार केजरीवाल ने कहा कि एमसीकेवी राज्य में एक्सीलेंट संस्थान के रूप में जाना जाता है. यहां जेइइ मेन व डब्ल्यूबीजेइइ के सभी छात्रों के लिए बीटेक में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स के अलावा छात्रों के लिए कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपाई के कोषाध्यक्ष व ओम दयाल ग्रुप के सचिव आलोक टिबरेवाल ने कहा कि राज्य के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा या इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए बंगाल से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. बंगाल में ही न्यूनतम फीस पर एआइसीटीइ मान्यता प्राप्त बेहतरीन संस्थान उपलब्ध हैं. टेक्नो इंडिया की को-चेयरपर्सन मानुषी राय चाैधरी ने कहा कि युवा अपने लक्ष्य को समझ कर आत्मविश्वास के साथ पढ़ें व आगे बढ़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें