कोलकाता : वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन (एवीएसएम, वीएसएम) नौसेना पूर्वी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एफओसी इन सी) का गुरुवार को पदभार संभालेंगे. आधिकारिक तौर पर विशाखापत्तनम स्थित नौसेना बेस में होनेवाली सेरेमोनियल परेड के दौरान वे अपनी नयी जिम्मेदारी संभालेंगे.
नौसेना के पूर्वी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के पद पर वाइस एडमिरल करमबीर सिंह (पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी) आसीन थे. एडमिरल रैंक की पदोन्नति के साथ वे नौसेना स्टाफ के प्रमुख पद को ग्रहण करने के लिए 31 मई को नयी दिल्ली रवाना हो जायेेंगे.