बकायदा लड्डू के पैकेट बनवाये गये हैं, जिस पर लिखा है ‘प्रधानमंत्री के जीत का स्वाद आपके द्वार, मुंह मीठा कीजिए, अच्छे दिन आ गये’
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 23 में बुधवार से ही पार्षद विजय ओझा के नेतृत्व में मैढ़ क्षत्रिय समाज धर्मशाला में लड्डू बनाने का काम जोरों से चल रहा है. सैकड़ों कारीगर बुधवार से ही लड्डू बना रहे हैं. पचास हजार से भी ज्यादा लड्डू बनाया जा रहा है. इन लड्डूओं को पैकिंग करके सुबह-सुबह भाजपा कार्यकर्ता अपने वार्ड के मतदाताओं के घर पहुंचाएंगे.
इसके लिए बकायदा पैकेट बनवाया गया है, जिस पर लिखा है ‘प्रधानमंत्री के जीत का स्वाद आपके द्वार, मुंह मीठा कीजिए, अच्छे दिन आ गये.’ विजय ओझा ने बताया कि जिस तरह से लोगों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की बागडोर देते हुए सशक्त भारत के निर्माण के लिए भरोसा जताया है, उससे राष्ट्रवाद की अवधारणा मजबूत हो रही है.
मतदाताओं के प्रति आभार जताने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है. गुरुवार की शाम जब शपथ ग्रहण समारोह होगा, तब वे लोग देवेंद्र दत्ता लेन में विजय उत्सव मनाते हुए एलईडी पर शपथ ग्रहण समारोह देखेंगे. उस वक्त वहां पर ठंडई और नाश्ते का भी इंतजाम होगा. काशीपुर में भाजपा मोड़ पर भाजपा नेता पारस नाथ यादव, राजेश यादव के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह मनाया जाएगा.
खिदिरपुर में भाजपा नेता ईरशाद अहमद ने बताया कि वे लोग खिदिरपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के साथियों के साथ सभी लोगों को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखेंगे और उसके बाद उत्सव समारोह का आनंद लेंगे. उन्होंने कहा कि भले ही हमलोग कोलकाता में एक भी सीट नहीं जीते लेकिन नतीजों ने यह साबित कर दिया है विधानसभा चुनाव में भाजपा को कोलकाता से कई सीटें मिलेंगी, यह तय है. उत्तर कोलकाता भाजपा जिला महासचिव आशीष त्रिवेदी ने कहा कि वे लोग पार्टी मुख्यालय में जीत का उत्सव मानएंगे.