पत्नी ने किया था चुनाव प्रचार
Advertisement
बिना प्रचार किये ही जीत गये सौमित्र खां
पत्नी ने किया था चुनाव प्रचार कोलकाता : बांकुड़ा जिले में विष्णुपुर लोकसभा सीट पर भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. यहां के भाजपा उम्मीदवार ने बिना चुनाव प्रचार किये ही तृणमूल के उम्मीदवार श्यामल सांतरा को धराशयी कर दिया. हाइकोर्ट ने सौमित्र खां पर इलाके में प्रवेश पर रोक लगा […]
कोलकाता : बांकुड़ा जिले में विष्णुपुर लोकसभा सीट पर भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. यहां के भाजपा उम्मीदवार ने बिना चुनाव प्रचार किये ही तृणमूल के उम्मीदवार श्यामल सांतरा को धराशयी कर दिया. हाइकोर्ट ने सौमित्र खां पर इलाके में प्रवेश पर रोक लगा दी थी, इसलिए वह लोकसभा चुनाव के दौरान वहां प्रचार नहीं कर पाये. उनके स्थान पर उनकी पत्नी ने चुनाव प्रचार का जिम्मा उठाया. देश के इतिहास में शायद यह पहली बार है कि कोई उम्मीदवार बिना चुनाव प्रचार के जीत दर्ज की हो.
सौमित्र 2014 में भी विष्णुपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर सांसद बने थे, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि तब उन्होंने तृणमूल के टिकट पर जीत दर्ज की थी और इस बार वह भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं. गौरतलब है कि इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर थी, क्योंकि तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि वह विष्णुपुर सीट पर सौमित्र खां को जीतने नहीं देंगे. इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार श्यामल सांतरा को 5,78,306 वोट मिले हैं, जबकि सौमित्र खां को 6,54,409 वोट मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement