19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में चक्रवाती तूफान फोनी का कहर

कोलकाता : राज्य में 2009 में आये चक्रवाती तूफान आइला के 10 वर्षों के बाद फोनी का कहर बरपा है. फोनी ने ओड़िशा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के लगभग आठ जिलों को बुरी तरह से प्रभावित किया है. बंगाल के तटवर्ती जिले पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हुगली और […]

कोलकाता : राज्य में 2009 में आये चक्रवाती तूफान आइला के 10 वर्षों के बाद फोनी का कहर बरपा है. फोनी ने ओड़िशा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के लगभग आठ जिलों को बुरी तरह से प्रभावित किया है. बंगाल के तटवर्ती जिले पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हुगली और हावड़ा इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

फोनी के कहर से सैकड़ों पेड़ उखड़ गये. यातायात और संचार व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप पड़ गयी और बिजली काट दी गयी. इससे कई इलाके अंधकार में डूब गये. फोनी से ओड़िशा में तीन लोगों की मौत के बाद बंगाल में भी कई लोगों की मौत की सूचना है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. उल्लेखनीय है 25 मई, 2009 को आये आइला तूफान में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी और लगभग एक लाख से अधिक लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें