घर में ही आग लगा कर दे दी जान
Advertisement
माता-पिता के निधन के बाद से अवसादग्रस्त बेटे ने की खुदकुशी
घर में ही आग लगा कर दे दी जान कोलकाता : विधाननगर उत्तर थाना अंतर्गत सॉल्टलेक के बीएफ ब्लॉक में एक युवक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक अपने माता-पिता की मौत के बाद से ही सदमे में था. वह माता-पिता के खोने के सदमे […]
कोलकाता : विधाननगर उत्तर थाना अंतर्गत सॉल्टलेक के बीएफ ब्लॉक में एक युवक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक अपने माता-पिता की मौत के बाद से ही सदमे में था. वह माता-पिता के खोने के सदमे से उबर नहीं पाया था और इसी गम में उसने घर में खुद को आग लगाकर जान दे दी.
मृत युवक का नाम अधिप मुखर्जी (28) है. मालूम हो कि रविवार को उसने घर में आग लगा ली थी. करीब साढ़े पांच बजे पड़ोस की सोनाली मजूमदार ने धुआं निकलते हुए देखा और फिर लोगों को खबर दी.मौके पर पहुंचे लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर से उसे निकाला, तो पूरी तरह से आग में झुलस कर मृत पाया.
पुलिस का कहना है कि अधिप अपने चाचा के पास ही रहता था लेकिन काफी मानसिक तनाव में रहता था. उसके पिता 2005 में और माता 2016 में गुजर चुकी थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह इसके पहले भी दो बार खुदकुशी की कोशिश कर चुका था. घर से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement