मैदान में लगाये जा रहे हैं जर्मन तकनीक के तीन मेगा हैंगर
Advertisement
कल ब्रिगेड में सभा को संबोधित करेंगे मोदी
मैदान में लगाये जा रहे हैं जर्मन तकनीक के तीन मेगा हैंगर कोलकाता पुलिस, एसपीजी व आइबी के अधिकारियों ने किया दौरा तीन अप्रैल को सिलीगुड़ी में सभा करने के बाद ब्रिगेड में सभा करेंगे प्रधानमंत्री कोलकाता : तीन अप्रैल को सिलीगुड़ी की सभा के बाद ब्रिगेड में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा […]
कोलकाता पुलिस, एसपीजी व आइबी के अधिकारियों ने किया दौरा
तीन अप्रैल को सिलीगुड़ी में सभा करने के बाद ब्रिगेड में सभा करेंगे प्रधानमंत्री
कोलकाता : तीन अप्रैल को सिलीगुड़ी की सभा के बाद ब्रिगेड में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर परेड ग्राउंड में तैयारियां जोरों पर हैं. मेगा सभा के लिए जर्मन तकनीक के तीन मेगा हैंगर लगाये जा रहे हैं, जिसमें अधिकतर काम अंतिम चरण में हैं.
इस जनसभा के प्रभारी प्रदेश भाजपा महासचिव संजय सिंह ने बताया कि मोदी की सभा में करीब आठ लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. मैदान में तीन प्रमुख मंच तैयार किये जा रहे हैं, जिसमें एक पर मोदी व प्रमुख मंत्री रहेंगे. दूसरे मंच पर प्रदेश के प्रभारी नेतागण और तीसरे मंच पर जिला स्तर के प्रभारी नेतागण मौजूद रहेंगे. कुल तीन हैंगर बनाये जा रहे हैं, जिसमें प्रत्येक हैंगर करीब एक लाख स्क्वायर फीट की जगह को कवर करेगा, जो दो फुटबॉल के मैदान समान जगह को कवर करेगा. इस तरह से तीन हैंगर कुल तीन लाख स्क्वायर फीट की जगह को कवर करेगा. उन्होंने बताया कि यह मूल रूप से आम लोगों को भीषण धूप से बचाने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि उन्हें सुविधा हो.
इधर बताया जा रहा है कि 15 लाख वाटर पाउच की व्यवस्था रहेगी, जो 100 कियोस्क के जरिए वितरित होंगे. कुछ लोग एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंच जायेंगे. हालांकि अधिकतर लोग सभा के दिन ही पहुंचेंगे.
इधर पीएम की सभा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को भी कोलकाता पुलिस के अलावा एसपीजी व सेंट्रल आइबी के अधिकारियों ने समय-समय पर ब्रिगेड परेड ग्राउंड में जाकर सुरक्षा की पूरी जानकारी का जायजा लिया.
अधिकारियों ने सभा के दौरान स्पेशल प्रवेश और निकास मार्ग स्टेज के किस तरफ से होने पर अधिक सुविधा होगी. मीडिया के प्रवेश समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रवेश के लिए भी प्रवेश मार्ग के बारे में विचार-विमर्श किया गया.
आम भाजपा समर्थक स्टेज से कितनी दूरी पर रहेंगे, मैदान में प्रवेश करने के पहले वहां आनेवाले समर्थकों को कितने स्तर की सुरक्षा के घेरों से होकर गुजरना पड़ेगा. इन सभी बातों पर विचार-विमर्श किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement