विभिन्न शहरों में प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान ‘वोट करें, देश गढ़ें’ में लोगों की भागीदारी बढ़ रही है, जिसमें समाज के विभिन्न तबकों जैसे अधिवक्ता, विद्यार्थी, प्राध्यापक, व्यवसायी व महिलाएं शामिल हैं.
Advertisement
प्रभात खबर के ” वोट करें, देश गढ़ें ” अभियान में लोगों की अपील , मतदान का अधिकार है बड़ी जिम्मेदारी, सब दिखायें अपनी समझदारी
विभिन्न शहरों में प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान ‘वोट करें, देश गढ़ें’ में लोगों की भागीदारी बढ़ रही है, जिसमें समाज के विभिन्न तबकों जैसे अधिवक्ता, विद्यार्थी, प्राध्यापक, व्यवसायी व महिलाएं शामिल हैं. प्रभात खबर ‘वोट करें, देश गढ़ें’ जन संवाद का आयोजन उत्तर 24 परगना जिला के कांकीनाड़ा में किया […]
प्रभात खबर ‘वोट करें, देश गढ़ें’ जन संवाद का आयोजन उत्तर 24 परगना जिला के कांकीनाड़ा में किया गया. जन संवाद की अध्यक्षता समाजसेवी राजकुमार यादव ने किया. संवाद में सभी ने मतदान को लोगों की अहम जिम्मेदारी बताते हुए स्वस्थ लोकतंत्र के लिए वोट जरूर देने की बात कही.
राजकुमार यादव (समाजसेवी) :
भारत एक लोकतांत्रिक देश है. यहां हर नागरिक को अपने देश के लिए फैसले लेने की पूर्ण आजादी है. मतदान एकमात्र ऐसी व्यवस्था है, जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है.
मत देने की शक्ति से जनता अपने देश की बागडोर संभालने के लिए उनकी नजर में योग्य व्यक्ति और सरकार का चुनाव कर सकती है.
हर व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए, क्योंकि हर एक मत कीमती है. एक मत भी देश के लिए गलत सरकार को चुनने से रोक सकता है. मतदान से ही सरकार को पता चलता है कि देश कि जनता उनसे संतुष्ट है या नहीं, क्योंकि जनता संतुष्ट होगी, तो हर बार वही सरकार सत्ता में आयेगी. मतदान जाति या धर्म के आधार पर नहीं करना चाहिए.
मतदान हमारा अधिकार है और मतदान करना हमारा कर्तव्य. युवाओं को तो निश्चित रूप से ही मतदान करना चाहिए, क्योंकि वे देश की नींव होते हैं. मतदान कर युवा वर्ग भी अपनी जिम्मेदारी का पालन करे.
राजू रजक : हम 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाते हैं. यह भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन का उद्देश्य युवा भारतीय मतदाताओं को लोकतांत्रिक राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है.
मतदाता जागरूकता से तात्पर्य हर एक व्यक्ति को मतदान के प्रति जागरूक करना है. लोकसभा चुनाव पर हमारे देश का भविष्य निर्भर होता है, क्योंकि चुनाव के बाद बनी सरकार देश की तकदीर बदल सकती है. अगर मतदाता जागरूक हो, तो हम एक अच्छे नेता को चुन कर अपने देश के विकास में सहायक बन सकते हैं.
विनय मंडल : हम सब एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं. हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत अनेक अधिकार दिये गये हैं, जिनमे से एक अधिकार मत (वोट) देने का भी है. यह अन्य सभी अधिकारों से बड़ा है. इसी के जरिये हम मतदान कर मतदाता कहलाते हैं. एक मतदान से सरकार बन सकती है और गिर भी सकती है. यानी हर व्यक्ति का मत काफी जरूरी होता है. इसलिये वोट करें और देश गढ़ें.
आशुतोष चतुर्वेदी : हमारे देश की तरक्की मतदाता की जागरूकता से जुड़ी है. अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता देश की बागडोर संभालनेवाले का निर्धारण कर सकता है. अत: हर मतदाता को वोट जरूर करना चाहिए. मतदान कर हम ऐसी सरकार को चुन सकते हैं, जो देश को आगे बढ़ाने का काम करे.
राम सूरज यादव : एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या की 65 प्रतिशत आबादी की उम्र 35 वर्ष से कम है. देश के युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे अशिक्षित लोगों को वोट का महत्व बताकर उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक करें. कई लोग तो वोट देने के दिन अवकाश का फायदा उठाकर परिवार के साथ पिकनिक मनाने चले जाते हैं.
कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो घर पर होने के बावजूद भी अपना वोट देने के लिए मतदान केंद्र तक जाने में आलस करते हैं. ऐसे मतदाताओं के भरोसे हमारे देश के चुनावों में कैसे सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी? वोट के प्रति हर मतदाता जागरूक हो और अपनी जिम्मेदारी निभाये.
महेश कुमार साव
इसमें कोई दो राय नहीं कि हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक हैं. लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार.
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग अपने स्तर पर प्रचार व जागरूकता अभियान चला रहा है, जो सराहनीय है. आयोग की ओर से हर जगह इवीएम और वीवीपैट मशीन कैसे काम करती है, इस पूरी प्रक्रिया को समझाया जा रहा है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
इंद्रजीत साहा : चुनाव की प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अनिवार्य है. देश में जो प्रशासनिक व्यवस्था है, वह चुनाव प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है. हर व्यक्ति अपने वोट का महत्व जरूर समझे और साथ ही अपने इलाके में रहनेवाले लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करे. एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. मतदान करना हमारा अधिकार है और कर्तव्य भी.
संजीत कुमार सिंह : लोकतंत्र का उत्सव माने जानेवाले चुनाव का सम्मान करना जरूरी है. साथ ही हर नागरिक की जिम्मेेदारी और कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करे. जो नागरिक मतदान के प्रति जागरूक नहीं है, उसे जागरूक करना भी हमारी जिम्मेदारी है.
जन संवाद परिचर्चा के दौरान राहुल दास, रोहित राजभर, संतोष कुमार, दीपक दास, संतोष यादव, आकाश दास, मोहम्मद अब्दुल खालिबा, रवि कुमार पासवान, नीरज चौधरी, एके सिंह, रमेश साव, दिनेश यादव, सुजीत सिंह, सुनील प्रसाद साव, मनोज कुमार खटिक, सोनू दास समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement