24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमलुक में दिख सकता है रोमांचक मुकाबला

रंजन माइती, हल्दिया : लोकसभा चुनाव में तमलुक लोकसभा केंद्र पर राजनीतिक विशेषज्ञों की नजर है. इस सीट पर कांटे की टक्कर की उम्मीद जतायी जा रही है. जहां इस केंद्र के मौजूदा सांसद दिब्येंदू अधिकारी पर तृणमूल को पूरा भरोसा है, वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि जिले के पुराने कद्दावर नेता लक्ष्मण सेठ […]

रंजन माइती, हल्दिया : लोकसभा चुनाव में तमलुक लोकसभा केंद्र पर राजनीतिक विशेषज्ञों की नजर है. इस सीट पर कांटे की टक्कर की उम्मीद जतायी जा रही है. जहां इस केंद्र के मौजूदा सांसद दिब्येंदू अधिकारी पर तृणमूल को पूरा भरोसा है, वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि जिले के पुराने कद्दावर नेता लक्ष्मण सेठ उनकी नैया पार लगा सकते हैं.

वहीं, माकपा की उम्मीद इब्राबिम अली तो भाजपा का भरोसा सिद्धार्थ नस्कर हैं. इस सीट पर एक नजर डालें, तो तो 2014 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल के उम्मीदवार तथा सांसद दिब्येंदू अधिकारी के भाई शुभेंदु अधिकारी को जीत मिली थी.
उन्होंने अपने निटकतम माकपा उम्मीदवार इब्राहिम अली को करीब ढाई लाख मतों के अंतर से हराया था. जहां शुभेंदु अधिकारी को 7,16,928 वोट मिले थे, वहीं इब्राहिम अली को 4,70,447 वोट मिले थे.
भाजपा के बादशाह आलम को महज 86,256 वोटों से संतुष्ट रहना पड़ा था. कांग्रेस के शेख अनवर अली को 29,645 मत मिले थे. हालांकि 2016 में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला किया और उन्हें नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया. श्री अधिकारी ने जीत हासिल की तथा राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य भी बने.
इधर, तमलुक लोकसभा केंद्र के खाली हो जाने पर शुभेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदू अधिकारी को उपचुनाव में तृणमूल ने उम्मीदवार बनाया. इस बार तृणमूल को और भी बड़ी जीत मिली. दिब्येंदू अधिकारी ने अपने निकटतम माकपा उम्मीदवार मंदिरा पांडा को करीब पांच लाख वोटों के अंतर से हराया.
दिब्येंदु अधिकारी को 7,71,594 मत मिले, वहीं मंदिरा पांडा को 2,82,066 वोट हासिल हुए. भाजपा के उम्मीदवार ए मोहंती को महज 1,96,450 मत मिले. कांग्रेस के पार्थ बटब्याल को 19450 वोट मिले. हालांकि इस बार राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि लड़ाई जोरदार हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें