17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव 2019 : बंगाल में अमित शाह ने ममता को ललकारा, बोले : NRC लायेंगे, घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेंगे

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बंगाल में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस ऑफ इंडिया (एनआरसी) लायेंगे और घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालेंगे. शरणार्थियों को उनका अधिकार मिलेगा. अमित शाह ने कहा कि ममता को ऐसा लगता है कि घुसपैठिये उनकी नैया पार लगा देंगे, लेकिन ‘बकरे की […]

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बंगाल में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस ऑफ इंडिया (एनआरसी) लायेंगे और घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालेंगे. शरणार्थियों को उनका अधिकार मिलेगा. अमित शाह ने कहा कि ममता को ऐसा लगता है कि घुसपैठिये उनकी नैया पार लगा देंगे, लेकिन ‘बकरे की मां’ कब तक खैर मनायेगी.

उन्होंने कहा कि बंगाल में एनआरसी लायेंगे और घुसपैठियों को चुन-चुन कर बंगाल से बाहर निकालेंगे. श्री शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. कहा कि राज्य में गणतंत्र ध्वस्त हो गया है. तृणमूल ने गणतंत्र को ध्वस्त कर दिया है.

श्री शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा के 80 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी है. वह (ममता बनर्जी) भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करके भाजपा को जीतने से नहीं रोक सकती. जनता जाग गयी है. जनता परिवर्तन करना चाह रही है. राज्य की जनता ममता से मुक्ति पाना चाहती है और राज्य की जनता को ममता से मुक्ति केवल मोदी ही दिला सकते हैं.

अमित शाह ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा कि अब आपका दिन समाप्त हो गया है. लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की पराजय तय है. श्री शाह ने अलीपुरदुआर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को सभा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. ममता बनर्जी भाजपा नेताओं का मुंह बंद कर सकती है, लेकिन जनता का मुंह कैसे बंद करेगी.

उन्होंने कहा कि बंगाल की ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार ने भाजपा की यात्रा नहीं निकलने दी. श्री शाह ने कहा कि यह चुनाव बंगाल के लोगों के अस्तित्व की लड़ाई है. यह चुनाव देश की दिशा तय करेगी. चुनाव आयोग ऐसी व्यवस्था करे, ताकि राज्य की जनता अपने अधिकार का उपयोग कर सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel