कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एंटी-सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल क्षमता के सफल प्रदर्शन के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगायी हैं.
ममता ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि यह सबकुछ लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक फायदा लेने के लिए किया गया. सुश्री बनर्जी ने तृणमूल के चुनावी घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है.प्रधानमंत्री खुद इस उपलब्धि का श्रेय कैसे ले सकते हैं. क्या उन्होंने खुद यह काम किया है या खुद अंतरिक्ष गये थे जो इसका श्रेय ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनावी फायदा लेने के नौटंकी है. सरकार की एक्सपायरी डेट बीत जाने के बाद यह सब किया जा रहा है.
भाजपा की डूब रही नांव को बचाने के लिए यह किया गया.वित्त मंत्री अरुण जेटली को ‘आयाराम गयाराम’ मंत्री करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उपलब्धि में भाजपा का कोई योगदान नहीं बल्कि वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं. इस संबंध में वह चुनाव आयोग में शिकायत करेंगी.भारत का मिशन कार्यक्रम कई वर्षों से विश्व-स्तरीय है. अनुसंधान, अंतरिक्ष प्रबंधन और विकास एक सतत प्रक्रिया है जो वर्षों तक चलती है और हमेशा की तरह मोदी हर चीज का श्रेय लेना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें….