कोलकाता : राज्य के अलीपुरद्वार जिले के जयगांव क्षेत्र में चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले अब तक चार लोगों से 54.87 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया कि राज्य पुलिस और उड़ान दस्तों ने यह नकदी जब्त की.
आयोग ने राज्य के विभिन्न जिलों से 59 हथियार, 235 गोला बारूद के अलावा 6,757 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और 2,676 किलोग्राम जिलेटिन स्टिक पाउडर भी बरामद किया. बसु ने बताया कि 3,782 लीटर शराब भी बरामद की गयी. राज्य में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे.पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. उधर, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.