Advertisement
दक्षिणेश्वर के निकट बस्ती इलाके में आग, 35 परिवार हुए बेघर
कोलकाता : दक्षिणेश्वर मंदिर के निकट इलाके में स्थित एक बस्ती में शनिवार देर रात लगी आग ने 35 झोपड़ियों में रहनेवाले सौ से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया. वे फुटपाथ पर आ गये हैं. रविवार सुबह अपने जले आशियाने में बचे कुछ सामान को बस्तीवाले तलाश रहे थे कि कहीं कुछ बचा हो. […]
कोलकाता : दक्षिणेश्वर मंदिर के निकट इलाके में स्थित एक बस्ती में शनिवार देर रात लगी आग ने 35 झोपड़ियों में रहनेवाले सौ से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया. वे फुटपाथ पर आ गये हैं.
रविवार सुबह अपने जले आशियाने में बचे कुछ सामान को बस्तीवाले तलाश रहे थे कि कहीं कुछ बचा हो. हालांकि स्थानीय निकाय की ओर से उनके लिए अस्थाई तौर पर फिलहाल व्यवस्था का आश्वासन दिया गया है.
गौरतलब है कि रात करीब नौ बजे के आसपास उक्त बस्ती इलाके में आग लगी थी. वहां करीब 200 के आसपास झोपड़ी हैं. आग पहले एक झोपड़ी में लगी थी और धीरे-धीरे तेजी से फैलकर करीब 35 झोपड़ियों को जलाकर खाक कर दी.
घटना की सूचना पाकर मौके पर आठ दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. दमकल मंत्री सुजीत बोस भी पहुंचे थे. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि गैस सिलिंडर से ही आग लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement