19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर के संदेह में युवक की सामूहिक पिटाई

हल्दिया : बच्चा चोर के संदेह में एक युवक की सामूहिक पिटाई हुई. घटना पूर्व मेदिनीपुर जिला के तमलुक थाना अंतर्गत खारुई गांव स्थित खारुई यूनियन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को घटी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. […]

हल्दिया : बच्चा चोर के संदेह में एक युवक की सामूहिक पिटाई हुई. घटना पूर्व मेदिनीपुर जिला के तमलुक थाना अंतर्गत खारुई गांव स्थित खारुई यूनियन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को घटी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया.

सूत्रों के अनुसार गत सोमवार को स्कूल में वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए राजस्थान का निवासी अशोक राव वहां आया था, लेकिन भाषा की समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन ने उसे वापस जाने को कह दिया. कथित तौर पर मंगलवार को अशोक स्कूल के पास काफी देर से घूम रहा था.

स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वह युवक बच्चा चोर है. स्कूल के पास संदिग्ध रूप से घूमनेे पर वहां के शिक्षक अनुपम जाना ने युवक को स्कूल के एक कमरे में बैठाया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसी दौरान स्थानीय लोग व कुछ अभिभावकों ने स्कूल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. उनकी ओर से आरोप लगाया कि पहचान पत्र की जांच किये बगैर ही युवक को वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए रखा गया था. मामला तब बिगड़ गया, जब लोग स्कूल परिसर में हंगामा मचाने के साथ युवक को पीटने लगे.

साथ ही वहां के शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. स्थिति नियंत्रण करने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची. लोगों ने पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की. काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित हो पायी. पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें