हुगली : कन्हाईपुर ग्राम पंचायत इलाके में लोगों के घर जाकर चुनावी सर्वेक्षण कर रही एक महिला को कन्हाईपुर पंचायत के प्रधान अच्छेलाल यादव ने अपने कार्यालय में बुलाया और उनसे पूछताछ की. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर प्रधान ने उस महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. महिला का नाम कृष्णा घोष है.
वह बैरकपुर की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि महिला पिछले दो दिनों से इलाके में यादवपुर की एक गैर सरकारी संस्था के लिए चुनावी सर्वेक्षण कर रही थी. महिला लोगों के घरों में जाकर पूछ रही थी कि इस बार वे किसे अपना वोट देंगे. मौजूदा सांसद ने इलाके में संतोषजनक काम किये हैं या नहीं.
इस बार लोग श्रीरामपुर लोकसभा केंद्र में उम्मीदवार के तौर पर किसे देखना चाहते हैं? कल्याण बनर्जी या प्रवीर घोषाल या अभिनेता राजीव बनर्जी या अभिनेता प्रसेनजीत को. इस महिला को अपने कार्यालय में बुलाकर प्रधान ने पूछा कि वे क्यों यह सर्वेक्षण कर रही हैं. किसके कहने पर वह इस प्रकार चुनावी सर्वेक्षण कर रही हैं.
प्रधान के किसी सवालों का संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्रधान ने आरोप लगाया कि श्रीरामपुर लोकसभा केंद्र के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ किसी साजिश के तहत महिला इस प्रकार का काम कर रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.