कोलकाता : महाप्रबंधक हरींद्र राव ने शुक्रवार को आजीमगंज-मालदा टाउन सेक्शन का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक सुबह सर्वप्रथम पोराडांगा स्टेशन पहुंचे और वहां का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने नोवापाड़ा, महिषासुर हाल्ट, जंगीपुर रोड, बल्लपुर, न्यू फरक्का, चामग्राम और मालदा टाउन स्टेशनों का निरीक्षण किया.
उन्होंने इन स्टेशनों पर मौजूद यात्री सुविधाओं के साथ यात्री सुरक्षा के उपायों का भी बारिकी से निरीक्षण किया. रिटायरिंग रूम, फुटओवर ब्रिज, पीने के पानी की व्यवस्था, प्लेटफॉर्म पर बैठने की जगह, स्टेशन परिसर तथा वेटिंग रूम की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. न्यू फरक्का स्टेशन पर महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं के साथ रेलवे कॉलोनी का दौरा किया और कॉलोनी के निवासियों के साथ बातचीत की. इसके बाद वे मालदा टाउन स्टेशन पहुंचे और बुकिंग लॉबी, रनिंग रूम, रेलवे अस्पताल, पुनर्निर्मित आरपीएफ बैरक, आरआरआइ केबिन, टीटीइ के विश्राम कक्ष और कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया.
वहां उन्होंने हाई प्रेशर कोच वाटरिंग सिस्टम, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम आदि को बारिकी से देखा. पोराडांगा स्टेशन पर पैनल रूम, बुकिंग काउंटर, लेवल क्रॉसिंग गेट देखने के बाद वे महिषासुर हॉल्ट स्टेशन पहुंचे और स्टेशन क्षेत्र और पास के समपार फाटक का निरीक्षण किया. जंगीपुर रोड स्टेशन पर श्री राव ने बुकिंग काउंटर, पीओएस मशीनों के कामकाज, फुट ओवर ब्रिज, आरपीएफ बैरक आदि का निरीक्षण किया.
श्री राव ने विभिन्न स्टेशनों के लेवल क्रॉसिंग गेट, रेलवे ब्रिज, रिले रूम, पैनल इंटरलॉकिंग केबिन, ट्रैक और पॉइंट के काम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व रेलवे के विभिन्न विभागों के प्रधान मुख्य अधिकारियों के साथ मालदा मंडल के प्रबंधक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.