कोलकाता : आरजी अस्पताल के विपरीत नौ नंबर भैरव मुखर्जी लेन में सरस्वती पूजा करने की अनुमति जमीन के मालिक अधीर कुमार बसु नहीं दे रहे थे. स्थानीय एक क्लब ने पूजा की अनुमति की मांग करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. आवेदनकारी स्थानीय भारत संघ के सदस्यों का कहना था कि पिछले 40 वर्षों से वह लगातार सरस्वती पूजा कर रहे हैं, लेकिन इस वर्ष मालिक पक्ष ने सरस्वती पूजा की अनुमति देने से इंकार कर दिया था.
अरसे से क्लब व जमीन मालिकों के साथ विवाद चल रहा था. शुक्रवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश देवांशु बसाक की अदालत में मामले की सुनवायी में मालिक पक्ष के वकील श्रीजीव चक्रवर्ती ने कहा कि भले ही भारत संघ क्लब के अधीन उक्त जगह है लेकिन इसे लेकर लंबे अरसे से दीवानी अदालत में मामला विचाराधीन है. इस पर अदालत ने निर्देश दिया कि इस वर्ष क्लब प्रबंधन उस जगह पर सरस्वती पूजा कर सकता है. साथ ही सरस्वती पूजा हो जाने के बाद अगले दिन दोपहर तीन बजे के भीतर मंडप खोल देने का निर्देश भी अदालत ने दिया है.