कोलकाता : राज्य के स्कूलों में अपर प्राइमरी के लिए कार्यशिक्षा व शारीरिक शिक्षा विषयों में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पर जारी स्थगनादेश की अवधि कलकत्ता हाइकोर्ट ने बढ़ा दी है. स्थगनादेश की अवधि को 20 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. मामले की अगली सुनवायी 18 फरवरी को होगी.
मंगलवार को मामले की सुनवायी में न्यायाधीश शेखर बॉबी सराफ की अदालत में सरकार की ओर से सभी दस्तावेजों को अदालत में पेश न कर पाने पर अदालत ने स्थगनादेश की मियाद बढ़ा दी. उल्लेखनीय है कि नियुक्ति की प्रक्रिया को चुनौती देते हुए 142 उम्मीदवारों ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी.
2016 में विज्ञप्ति के बाद नियुक्ति की परीक्षा दिसंबर, 2017 में हुई थी और मौजूदा वर्ष में परीक्षा के नतीजे घोषित किये गये. हाल ही में नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हुई.
याचिकाकर्ताओं के वकील दिव्येंदू चटर्जी ने कहा कि पैनल में कई विसंगतियां हैं. जिन्होंने आरक्षित सीटों से परीक्षा दी थी, उनके नाम पहले रहने पर भी पैनल में दूसरों को स्थान दिया गया है. जो पैनल में हैं उनमें से अधिकांश प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हैं. शारीरिक शिक्षा के लिए 1068 पद रिक्त हैं, जबकि कार्यशिक्षा के लिए 1099 पद रिक्त हैं.