कोलकाता : राज्य के स्कूलों के अपर प्राइमरी के कार्यशिक्षा व शारीरिक शिक्षा विषय के लिए शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने स्थगनादेश लगा दिया है. नियुक्ति की प्रक्रिया को चुनौती देते हुए दायर मामले पर हाइकोर्ट ने सात दिनों का अंतरिम स्थगनादेश लगाया है. 2016 में विज्ञप्ति के बाद नियुक्ति की परीक्षा 2017 के दिसंबर में हुई थी. इस वर्ष इसका नतीजा घोषित हुआ. याचिकाकर्ता के वकील दिव्येंदू चटर्जी ने बताया कि पैनल में कई असंगति है, जिन्होंने आरक्षित सीट से परीक्षा दी थी उनका स्थान पहला होने पर भी पैनल में दूसरों को जगह दी गयी है.
लेटेस्ट वीडियो
कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर मिला स्थगनादेश
कोलकाता : राज्य के स्कूलों के अपर प्राइमरी के कार्यशिक्षा व शारीरिक शिक्षा विषय के लिए शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पर कलकत्ता हाइकोर्ट ने स्थगनादेश लगा दिया है. नियुक्ति की प्रक्रिया को चुनौती देते हुए दायर मामले पर हाइकोर्ट ने सात दिनों का अंतरिम स्थगनादेश लगाया है. 2016 में विज्ञप्ति के बाद नियुक्ति की परीक्षा […]
Modified date:
Modified date:
इसके अलावा जो पैनल में हैं उनमें से अधिकांश प्रशिक्षण के बगैर ही यह काम कर रहे हैं. इस बीच शारीरिक शिक्षा व कार्य शिक्षा के लिए नियुक्ति शुरू हो गयी थी. शारीरिक शिक्षा में 1068 पद रिक्त व कार्यशिक्षा में 1099 पद रिक्त हैं.
फिलहाल सात दिनों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया पर स्थगनादेश लगा दिया गया है. न्यायाधीश शेखर बॉबी सराफ ने यह स्थगनादेश लगाया है. मामले की अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
