कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह गलती से राजनीति में आ गये हैं, क्योंकि उनके मिजाज के अनुरूप उनकी जगह कुश्ती के अखाड़े में होनी चाहिए थी. वह तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए देश को लोगों को गलत तथ्य दे रहे हैं.
अमित शाह के भूल तथ्यों को लेकर इससे पहले डेरेक ओ ब्रायन भी ट्वीट करके विरोध जता चुके हैं. गुरुवार को फिरहाद हकीम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के सत्ता में आने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर कोई सिंडिकेट टैक्स नहीं लगता है. दरअसल नरेंद्र मोदी जितने दिनों तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उतने दिनों तक वहां पर सिंडिकेट टैक्स लगता था. यह टैक्स अमित शाह और उनकी पार्टी जहां-जहां राज करती है, वहां वसूलती है
. पश्चिम बंगाल सरकार लोगों के स्वार्थ और हित के लिए काम करती है. अमित शाह द्वारा बंगाल में सत्ता में आने पर सातवां वेतन आयोग लागू करने के वायदे पर फिरहाद हकीम ने कहा कि उनका यह सब बयानबाजी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह यहां पर ‘सीमेंट का छापाखाना’ लगायेंगे जैसी बातें बोल रहे हैं.
सातवां वेतन आयोग जब दोगे तब दोगे, फिलहाल लोगों के अकाउंट में जो 15 लाख रुपये देने का वादा किये थे, वह तो दो. फिरहाद ने कहा कि बंगाल में कोई बमबाजी नहीं होती है. यहां का मिजाज वह गुजरात से आकर नहीं समझ सकते हैं.