Advertisement
सरायघाट एक्सप्रेस चोरी मामला: आरपीएफ ने एफआइआर दर्ज की
श्रीकांत शर्मा अप सरायघाट एक्सप्रेस के फ्रंट वन एसएलआर बोगी को काट कर हुई चोरी की घटना की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आया और मां नेतुला कॉर्गो सर्विस की शिकायत पर माल चोरी होने की एफआइआर दर्ज कर ली. रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे के आईजी […]
श्रीकांत शर्मा
अप सरायघाट एक्सप्रेस के फ्रंट वन एसएलआर बोगी को काट कर हुई चोरी की घटना की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आया और मां नेतुला कॉर्गो सर्विस की शिकायत पर माल चोरी होने की एफआइआर दर्ज कर ली.
रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे के आईजी ने खुद कॉर्गो के मालिक श्रवण कुमार से बात की और उसके साथ न्याय होने का आश्वासन दिया.
रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे के आइजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डॉ रजिंदर कुमार मलिक ने बताया कि प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पढ़ने के बाद हमने घटना की प्राथमिक जांच के तहत अपने अधिकारियों से बात की है.
घटना वाले दिन ट्रेन हावड़ा स्टेशन से अपने समय पर रवाना हुई और पूर्व रेलवे के क्षेत्र को पार कर गयी, लेकिन उक्त घटना मध्यरात्रि 12 से 1 बजे के बीच कटिहार डिविजन में हुई है, जो नार्थ फ्रंटियर रेलवे जोन के अंतर्गत पड़ता है. एनएफ रेलवे के आइजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बाबा बैद्यनाथ मिश्रा से हमारी बात हुई है. उन्होंने खबर मिलने पर तुरंत एफआइआर भी दर्ज कर ली है. उन्होंने घटना की जांच का आदेश दे दिया है.
डॉ मलिक ने बताया कि उक्त घटना की जांच अब पूर्व रेलवे और नार्थ फ्रंटियर रेलवे मिल कर करेगा, लेकिन मुझे नहीं मालूम कि रेलवे ने पार्टी के साथ लीज एग्रीमेंट में ऐसा क्यों लिखवा लिया कि इस प्रकार की चोरी होने पर आरपीएफ कार्रवाई नहीं करेगी. यह मामला पुलिस का बनेगा. इसके बावजूद हमने रेलवे की छवि खराब नहीं हो इसके मद्देनजर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement