23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल ही ठोकेगा भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील : अभिषेक

कोलकाता : ब्रिगेड सभा की तैयारी पूरे शबाब पर है. शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से मिलने गीतांजलि स्टेडियम पहुंचे अभिषेक बनर्जी को देख कर समर्थक उत्साहित हो गये. कार्यकर्ताओं से स्टेडियम ठसाठस भरा हुआ था. वहां पर लोगों से बातचीत करते हुए अभिषेक ने पूछा कि किसी को कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. कार्यकर्ताओं […]

कोलकाता : ब्रिगेड सभा की तैयारी पूरे शबाब पर है. शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से मिलने गीतांजलि स्टेडियम पहुंचे अभिषेक बनर्जी को देख कर समर्थक उत्साहित हो गये. कार्यकर्ताओं से स्टेडियम ठसाठस भरा हुआ था.
वहां पर लोगों से बातचीत करते हुए अभिषेक ने पूछा कि किसी को कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. कार्यकर्ताओं ने पूरी व्यवस्था पर संतोष जताया तो अभिषेक ने राहत की सांस ली और कहा कि शनिवार को सुबह जल्दी तैयार होकर आप लोग ब्रिगेड पहुंचे.
इसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार की विदाई यात्रा बंगाल से ही शुरू होगी और बंगाल ही उसकी ताबूत में आखिरी कील ठोकेगा. 19 जनवरी की सभा देश की राजनीति की नयी दिशा तय करेगी.
शहीद दिवस की सभा में ममता बनर्जी ने 19 फरवरी को ब्रिगेड रैली का एलान किया था. इसके बाद वह कई बार दिल्ली गयीं, जहां वह भाजपा विरोधी दलों से लागतार संर्पक में रहीं. इसमें नयी रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश के फूलपुर, गोरक्षपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा-बसपा गठबंधन को भारी जीत मिली थी.
इससे भाजपा विरोधी दलों को करीब आने में बल मिला. इसके बाद शनिवार की सभा में एक तरफ तकरीबन सभी भाजपा विरोधी दलों के नेता जुट रहे हैं तो दूसरी ओर रिकार्ड भीड़ का दावा अभिषेक बनर्जी कर रहे हैं. इस मौके को वह पूरी तरह से भुनाना चाहते हैं.
ब्रिगेड सभा के लिए सॉल्टलेक सेंट्रल पार्क में जुटी भीड़, समर्थकों के लिए ठहरने को बना है शिविर
कोलकाता : कूचबिहार, मालदा, दार्जिलिंग, जलपाइगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर समेत उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों से काफी संख्या में तृणमूल समर्थक 19 जनवरी को होने वाली तृणमूल कांग्रेस की ब्रिगेड सभा में शामिल होने के लिए महानगर आने लगे हैं.
गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी काफी संख्या में तृणमूल समर्थक सियालदह स्टेशन पहुंचे और वहां से समर्थकों का जत्था सीधा सॉल्टलेक के सेंट्रल पार्क में बनाये गये शिविर में पहुंचे.
इधर राज्य के खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के नेतृत्व में जिले से हजारों-हजारों की संख्या में समर्थक सॉल्टलेक स्थित शिविर में पहुंच रहे हैं. खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि ब्रिगेड की सभा में शामिल होने के लिए पिछले दो दिनों से लगातार लोग कोलकाता व आसपास की विभिन्न जगहों पर बनाये गये शिविर में ठहर रहे हैं. उनके ठहरने और खाने के लिए सारे इंतजाम किये गये हैं.
इधर विधाननगर के विधायक व राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि ब्रिगेड जाने के लिए आये समर्थकों के लिए सेंट्रल पार्क में सारे इंतजाम किये गये हैं. यहां करीब 50 हजार की संख्या में लोग पहुंचे हैं. शनिवार सुबह छह बजे से ही यहां से लोग ब्रिगेड के लिए रवाना होने लगेंगे. इसके लिए कई अतिरिक्त वाहनों का भी इंतजाम किया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel