33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोलकाता : पंचतत्व में विलीन हुए फिल्म निर्देशक मृणाल, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब कोलकाता : प्रख्यात फिल्म निर्देशक मृणाल सेन का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम केवड़ातल्ला श्मशान घाट पर कर दिया गया है.

कोलकाता : प्रख्यात फिल्म निर्देशक मृणाल सेन का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम केवड़ातल्ला श्मशान घाट पर कर दिया गया है. मंगलवार दोपहर 2.30 बजे के करीब कोलकाता के देशप्रिय पार्क के पास से मृणाल सेन की अंतिम यात्रा शुरू हुई. शवयात्रा में वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु व माकपा सांसद मोहम्मद सलीम सहित हजारों की […]

कोलकाता : प्रख्यात फिल्म निर्देशक मृणाल सेन का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम केवड़ातल्ला श्मशान घाट पर कर दिया गया है. मंगलवार दोपहर 2.30 बजे के करीब कोलकाता के देशप्रिय पार्क के पास से मृणाल सेन की अंतिम यात्रा शुरू हुई. शवयात्रा में वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु व माकपा सांसद मोहम्मद सलीम सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
इनमें राजनीति के अलावा बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री और साहित्य जगत से जुड़े दर्जनों लोग शामिल थे. फूल माला श्रद्धांजलि जैसे परंपरागत रीति-रिवाजों से परे मृणाल सेन की शव यात्रा साधारण तरीके से निकाली गयी.
उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनके अंतिम यात्रा के दौरान फूलमाला, श्रद्धांजलि जैसे रीति-रिवाजों का पालन नहीं किया जाये. इसीलिए परिजनों ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए साधारण तरीके से शव यात्रा निकाली, जो शाम चार बजे के करीब केवड़ातल्ला श्मशान घाट पर पहुंची जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया है.
मंगलवार सुबह उनके इकलौते बेटे कुणाल सेन अमेरिका के शिकागो से कोलकाता लौटे, जिसके बाद उनके शव को पीस हेवन से निकालकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु, माकपा सांसद मोहम्मद सलीम के अलावा कई अन्य शीर्ष नेता भी शव यात्रा में शामिल हुए.
उल्लेखनीय है कि प्रख्यात फिल्म निर्माता मृणाल सेन का निधन रविवार सुबह कोलकाता के भवानीपुर स्थित उनके आवास पर हो गया था. सुबह 10.30 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली थी. उनकी उम्र 95 साल थी. लंबे समय से वे उम्र जनित बीमारियों से पीड़ित थे.
अभिनय और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में शानदार कार्यों की वजह से उन्हें पद्मभूषण और दादा साहब फाल्के जैसे सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था. मृणाल सेन का जन्म 14 मई 1923 को बांग्लादेश के फरीदपुर में हुआ था. उच्च माध्यमिक परीक्षा पास करने के बाद वे कोलकाता आ गये थे.
उन्होंने स्कॉटिश चर्च कॉलेज से फिजिक्स की पढ़ाई पूरी की थी. उसके बाद कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी की थी. न केवल देश, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी शानदार फिल्म निर्माण के लिए वे चर्चित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें