14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में मंदी का असर कोलकाता पर भी

कोलकाता : अमेरिका के सरकारी दफ्तरों में शटडाउन चल रहा है. नतीजतन वेतन नहीं मिलने से अमेरिका के तकरीबन आठ लाख सरकारी कर्मचारी परेशान हैं. इसका असर नासा पर भी पड़ा है. वहां के ज्यादातर कर्मचारियों को छुट्टी पर जाने को कह दिया गया है. अमेरिका का असर कोलकाता में भी पड़ा है. कोलकाता स्थित […]

कोलकाता : अमेरिका के सरकारी दफ्तरों में शटडाउन चल रहा है. नतीजतन वेतन नहीं मिलने से अमेरिका के तकरीबन आठ लाख सरकारी कर्मचारी परेशान हैं. इसका असर नासा पर भी पड़ा है. वहां के ज्यादातर कर्मचारियों को छुट्टी पर जाने को कह दिया गया है. अमेरिका का असर कोलकाता में भी पड़ा है. कोलकाता स्थित अमेरिकन सेंटर को आमलोगों के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है. हालांकि आवश्यक कार्यों को निपटाया जा रहा है. यह जानकारी अमेरिकन कोंसुलेट के मीडिया एडवाइजर शमिक घोष ने दी.
उल्लेखनीय है कि शनिवार से ही अमेरिका के विभिन्न सरकारी दफ्तर बंद होने लगे. अमेरिकन कांग्रेस ने सितंबर तक सरकारी खर्चों के लिए ट्रंप सरकार को मंजूरी दी थी. लेकिन इसके बाद खर्च चलाने की मंजूरी नहीं देने से यह संकट आया है. अक्तूबर के बाद अब तक जो दफ्तर चले हैं, वे संचित मुद्रा से चले हैं. लेकिन अब वह संचित भंडार भी खत्म हो गया है.
इस वजह से विश्व के अन्य देशों में जहां भी अमेरिकन सरकारी दफ्तर हैं, वहां पर शटडाउन की स्थिति हो गयी है.
कोलकाता में क्या है असर
कोलकाता में फिलहाल अमेरिकन सेंटर, अमेरिकन सेंटर लाइब्रेरी व यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन को शटडाउन किया गया है. शमिक घोष ने बताया कि यह कोई नयी घटना नहीं है. इसके पहले भी इस तरह हो चुका है. जल्द ही स्थित से उबर लिया जायेगा. हालांकि इस दौरान वीजा देने का काम प्रभावित नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें