Advertisement
टीसीएस में बंगाल के 15000 लोगों को मिलेगा रोजगार
कोलकाता : महानगर से सटे राजारहाट-न्यूटाउन के एक्शन एरिया टू में प्रस्तावित टीसीएस के नये कैंपस में कम से कम 15000 लोगों को रोजगार मिलने का दावा राज्य के वित्त व उद्योग विभाग की ओर से किया गया है. क्या कहा गया विज्ञप्ति में : शनिवार को इस बारे में विभाग की ओर से जारी […]
कोलकाता : महानगर से सटे राजारहाट-न्यूटाउन के एक्शन एरिया टू में प्रस्तावित टीसीएस के नये कैंपस में कम से कम 15000 लोगों को रोजगार मिलने का दावा राज्य के वित्त व उद्योग विभाग की ओर से किया गया है.
क्या कहा गया विज्ञप्ति में :
शनिवार को इस बारे में विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक जनवरी महीने से कैंपस का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. टीसीएस के पास कोलकाता में पहले से ही 41,000 पेशेवर कर्मचारी हैं. अगस्त महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां सिलिकॉन वैली लॉजिस्टिक हब का शिलान्यास किया था.
इसमें टीसीएस के अलावा, रिलायंस जियो, कैपजेमिनी, फर्स्ट सोर्स सॉल्यूशंस जैसी अन्य कंपनियों ने भी सिलिकॉन वैली हब में कैंपस स्थापित करने में रुचि दिखायी है. 100 एकड़ में से 74 एकड़ हब पहले ही बुक हो चुका है. इसके बाद राज्य सरकार ने हब के लिए अतिरिक्त 100 एकड़ जमीन आवंटित की है.
शनिवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य सरकार नौकरियों के सृजन के लिए आइटी क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है. कॉग्निजेंट के पास कोलकाता में 18,000 कर्मचारी हैं, जो आइटी क्षेत्र में शहर में दूसरा स्थान है. आइबीएम में लगभग 8,000 कर्मचारी हैं. टीसीएस के पास फाइनेंस में 40,000 कर्मचारी मौजूद हैं और नये कैंपस की स्थापना के बाद यह संख्या बढ़कर 55000 पर पहुंच जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement