17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने रथयात्रा को मंजूरी देनेवाले आदेश की प्रशंसा की, कहा – जल्द निकलेगी गणतंत्र बचाओ यात्रा

कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य में पार्टी की रथयात्रा को अनुमति देनेवाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का गुरुवार को स्वागत किया और कहा कि जल्द ही कार्यक्रम शुरू होगा. भाजपा इस रथयात्रा को गणतंत्र बचाओ यात्रा बता रही है. रथयात्रा की अनुमति देते हुए न्यायमूर्ति तपोब्रत चक्रवर्ती ने प्रदेश भाजपा […]

कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य में पार्टी की रथयात्रा को अनुमति देनेवाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का गुरुवार को स्वागत किया और कहा कि जल्द ही कार्यक्रम शुरू होगा. भाजपा इस रथयात्रा को गणतंत्र बचाओ यात्रा बता रही है. रथयात्रा की अनुमति देते हुए न्यायमूर्ति तपोब्रत चक्रवर्ती ने प्रदेश भाजपा को जिले में रैली के प्रवेश करने के तय समय से कम से कम 12 घंटे पहले जिला पुलिस अधीक्षकों को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया.
अदालत ने पार्टी को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कानून का पालन करते हुए यात्राएं निकाली जायें और सामान्य यातायात बाधित नहीं होनी चाहिए. पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा को रथ यात्रा की अनुमति देने से शनिवार को इनकार कर दिया था.
उसने इसके लिए इन खुफिया रिपोर्टों का हवाला दिया था कि उन इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा की आशंका है, जहां पार्टी यात्रा निकालने की योजना बना रही है. उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए घोष ने कहा हम अदालत के आदेश के लिए उसका आभार जताते हैं. यह ऐतिहासिक फैसला है.
गणतंत्र बचाओ यात्रा जल्द ही शुरू होगी और तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही नयी तारीखें सौंप दी हैं, लेकिन हम तारीखों में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं. हम अदालत के सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे. श्री घोष ने कहा कि भाजपा के प्रदेश और केंद्रीय नेता तारीखों के संबंध में पार्टी के अगले कदम पर निर्णय लेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष ने कहा कि अदालत का फैसला गणतंत्र की जीत है. श्री घोष उलबेड़िया के वीरशिवपुर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने सोचा था कि वह पुलिस की तरह अदालत को भी समझ लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अदालत ने उनकी आैकात दिखा दी.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. यह बात बाकी दलों की तरह तृणमूल कांग्रेस भी समझ रही है. सिर्फ जनता को दिखाने आैर कुछ सीट हासिल करने के उद्देश्य से ये चिल्ला रहे हैं. इनके चिल्लाने से कुछ होने वाला नहीं है.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह कोई पंचायत चुनाव नहीं होने जा रहा है, जहां इनकी पुलिस अपनी मर्जी से सब कुछ करेगी. लोकसभा चुनाव में दीदी की पुलिस तैनात नहीं रहेगी, बल्कि दादा (प्रधानमंत्री) की पुलिस की निगरानी में चुनाव संपन्न होगा.
चुनाव के दिन तृणमूल कांग्रेस के नेता मतदान केंद्र के आस-पास भी नजर नहीं आयें, नहीं तो दादा की पुलिस उनके पीठ पर दाग बना देगी. दिलीप ने कहा कि वर्तमान सरकार बंगाल को अफगानिस्तान बना दी है. भाजपा की सरकार आने पर बंगाल को फिर से सोनार बांग्ला बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें