कोलकाता : राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने जल्दबाजी में जीएसटी लागू करने के केंद्र सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी पर श्वेत पत्र जारी करे.
इसके पहले भी उन्होंने केंद्र सरकार से जीएसटी पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार का कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि गुजरात चैंबर ऑफ कामर्स ने हाल में रिपोर्ट जारी की है. उस रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएसटी लागू होने से सूरत में लगभग 40 फीसदी निर्माण इकाई बंद हो गये हैं.
बिहार में राजस्व उगाही में 45 फीसदी,मध्य प्रदेश में 40 फीसदी तथा पश्चिम बंगाल में 13 फीसदी की कमी आयी है. जीएसटी आर वन अपलोड हो जा रहा है, लेकिन एसटीआर 2 अपलोड नहीं हो रहा है. इस कारण कारोबारियों को जीएसटी रिर्टन नहीं मिल पा रहे हैं और हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपये विदेश चले जा रहे हैं.