Advertisement
बंगाल जैसे हालात देश में अन्यत्र कहीं नहीं
कोलकाता : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने राज्य में रेल अवरोध के मुद्दे पर कहा कि यहां जैसे हालात देश में अन्यत्र उन्होंने नहीं देखे. प्रेस क्लब में पूर्व रेलवे की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे श्री राव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश में अन्य जगहों पर भी रेल […]
कोलकाता : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने राज्य में रेल अवरोध के मुद्दे पर कहा कि यहां जैसे हालात देश में अन्यत्र उन्होंने नहीं देखे. प्रेस क्लब में पूर्व रेलवे की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे श्री राव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश में अन्य जगहों पर भी रेल अवरोध होते हैं लेकिन वह आमतौर पर बड़े मुद्दों की वजह से होते हैं, लेकिन बंगाल में होनेवाले अधिकांश अवरोधों के पीछे रेल संबंधी कारण तो होते ही नहीं, अलबत्ता बेहद छोटी-छोटी वजहों पर भी अवरोध कर दिया जाता है.
कहीं पानी नहीं आया तो भी अवरोध कर दिया जाता है. इससे रेलवे को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. पूर्व रेलवे की पंक्चुअलिटी के संबंध में उनका कहना था कि रेल अवरोध से इसपर भारी असर पड़ता है. आधारभूत ढांचे के विकास के लिए भी ब्लॉकेज करना पड़ता है, लेकिन लोगों को यह याद रखना होगा कि आज की मुश्किल कल के लिए आराम होगी.
श्री राव ने बताया कि पूर्व रेलवे में पंक्चुअलिटी करीब 72 फीसदी है. गत वर्ष दिसंबर महीने से इसे ऑनलाइन कर दिया गया है. लिहाजा इससे छेड़छाड़ संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि लोडिंग के क्षेत्र में पूर्व रेलवे ने गत वर्ष की तुलना में 11.75 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है.
जबकि यात्रियों की तादाद में बढ़ोतरी 4.48 फीसदी है. पूर्व रेलवे की कुल आय गत वर्ष की तुलना में 19 फीसदी बढ़ी है. अगले वर्ष तक पूर्व रेलवे के सभी सेक्शन का विद्युतीकरण हो जायेगा. रेलवे में साफ-सफाई की ऑडिट भी निष्पक्ष एजेंसी से करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement