– कोलकाता के मोचीपाड़ा इलाके से गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
कोलकाता : डिटर्जेंट पावडर, अरारोट व जानलेवा केमिकल के मिश्रण से महानगर में नकली गाय का दूध बनाने के गिरोह का मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में धर्मेंद्र राय (34), धर्मेंद्र राय (32) व बिंधेश्वरी राय (53) को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि मोचीपाड़ा इलाके के बैठकखाना बाजार में एक मकान में नकली गाय का दूध बनाने का धंधा महीनों से चल रहा है और वह अब बड़ा आकार ले चुका है. इस जानकारी के बाद मोचीपाड़ा थाने की एक टीम उस मकान में छापेमारी कर वहां से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया.
इसके साथ उस ठिकाने से 321 किलो नकली दूध, पांच किलो डिटर्जेंट पाउडर, 22 किलो अरारोट, मिल्क पावडर व केमिकल जब्त किया गया. गिरोह के सदस्यों ने बताया कि यहां से बनाये गये दूध को वे गिरोह के अन्य सदस्यों की मदद से आसपास के इलाकों में मौजूद फ्लैट व अपार्टमेंट, मिठाई दुकानों व चाय की दुकानों में सप्लाई करते थे.
सदस्यों ने माना कि उनके द्वारा बनाये गये इस दूध के नियमित सेवन से इंसान के लीवर, किडनी व हर्ट को भारी नुकसान हो सकता है. यहां तक की लोगों के आंखों की रोशनी भी जा सकती है. इस खुलासे से बाद पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश में है.