कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर धर्मतल्ला बस स्टैंड से हथियार व विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होनेवाला घातक पावडर जब्त किया है. इस मामले में हरनौल रशीद मंडल (54) और रबीउल गायेन (33) को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों उत्तर 24 परगना के बशीरहाट व हारोआ के रहनेवाले हैं. शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने दोनों को 14 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. एआरएस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि धर्मतल्ला बस स्टैंड में कुछ अपराधी हथियार व असलहों की डीलिंग करनेवाले हैं.
इस जानकारी के बाद एआरएस की टीम पहले से धर्मतल्ला बस स्टैंड में होनेवाली वहां की सभी गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए थी. अचानक एक व्यक्ति पर संदेह होने पर उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर उसके पास से प्लास्टिक के थैले में पांच किलो सफेद व एक पीले रंग का पावडर बरामद किया गया.
इसके बाद हरनौल रशीद मंडल नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास पांच सिंगल शॉट फायर आर्म्स भी जब्त किया गया है. उससे पूछताछ कर इन हथियार व बारूद को खरीदने के आरोप में उत्तर 24 परगना के हारोआ से रबीउल गायेन को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से दो 9 एमएम पिस्टल जब्त किया गया.
गिरफ्तार आरोपी इन बारूद व हथियार को कहां से लाये थे, और इनका इस्तेमाल किन वारदात के लिए करनेवाले थे, इस बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है.