18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में पांच दिन में तीन जनसभा करेंगे भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह

– रथयात्रा के साथ ही तीनों जगहों पर होगी जनसभाएं – रामपुरहाट, कूचबिहार और कुलपी में बड़े मैदान में होगी जनसभा कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की रथयात्रा के साथ-साथ पांच दिनों में तीन जगहों पर जनसभाएं भी होगी और तीनों जनसभाओं को खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे. 5 दिसंबर […]

– रथयात्रा के साथ ही तीनों जगहों पर होगी जनसभाएं

– रामपुरहाट, कूचबिहार और कुलपी में बड़े मैदान में होगी जनसभा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की रथयात्रा के साथ-साथ पांच दिनों में तीन जगहों पर जनसभाएं भी होगी और तीनों जनसभाओं को खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे. 5 दिसंबर को तारापीठ से, 7 को कूचबिहार से और 9 को गंगासागर से रथयात्रा निकाली जायेगी. रथयात्रा निकलने के बाद तीनों जगहों पर किसी बड़े स्थान अथवा मैदान में जनसभाएं भी होगी.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की रथयात्रा के पहले दिन से ही काफी भीड़ जुटेगी. प्रथम रथयात्रा के आरंभ के बाद रथ एक निर्दिष्ट स्थान पर जायेगा, जहां पर जनसभाएं होंगी और इसी तरह से तीनों रथयात्रा के दिन जनसभाएं होगी.

5 को रामपुरहाट के रेलवे मैदान में

पांच दिसम्बर को तारापीठ में मंदिर में पूजा करने के बाद अमित शाह रथ पर सवार होंगे और रथयात्रा का शुभारम्भ होगा. उसी दिन वे शहर के नजदीक ही रामपुरहाट के रेलवे मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सभा समाप्त होने के बाद फिर रथ बोलपुर और सिउड़ी की तरफ रवाना होगी.

7 को कूचबिहार के बड़े मैदान में

सात दिसम्बर को कूचबिहार में मदनमोहन मंदिर में पूजा देकर अमित शाह रथ पर सवार होंगे. रथ रासमेला मैदान अथवा किसी बड़े मैदान में जायेगी और वहां पर अमित शाह जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

9 को कुलपी में

ठीक इसी तरह तीसरे रथयात्रा के दिन नौ दिसम्बर को रथयात्रा की शुरूआत गंगा सागर से होगी. वहां पर सबसे पहले कपिलमुनी के आश्रम में पूजा देकर अमित शाह रथयात्रा को शुभारम्भ करेंगे. वहां से वेसेल पर रथ चढ़ेगी और फिर कुलपी में जाकर वहां पर एक जनसभा होगी, जिसे अमित शाह संबोधित करेंगे.

42 लोकसभा केंद्रों में होगी जनसभाएं

इधर प्रदेश भाजपा के महासचिव शायंतन बसु ने कहा कि बंगाल में 42 लोकसभा केंद्रों में रथ यात्रा घूमते हुए जायेगी और सभी केंद्रों में जनसभाएं होगी. प्रत्येक जनसभा में राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेतागण मौजूद रहेंगे लेकिन सबसे बड़े स्तर पर मूल रूप से तीन ही जनसभाएं होगी, जो रामपुरहाट, कूचबिहार और कुलपी में होगी क्योंकि अमित शाह खुद उन जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे और उन जगहों पर बहुत अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें