कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने बुधवार को विधानसभा में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता व पारुई कांड के आरोपी अनुव्रत मंडल भी मौजूद थे.
मुकुल राय ने सभी पार्टी नेताओं को अपने-अपने जिलों में घर से भागे विपक्षी पार्टी के लोगों को वापस घर लाने में मदद करने का निर्देश दिया.
वहीं, न्यूटाउन में हो रही झड़प के संबंध में उन्होंने कहा कि इस घटना में तृणमूल कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं है. पार्टी को बदनाम करने के लिए विपक्षी पार्टियां ऐसा कर रही हैं. वहीं, विधानसभा में अनुव्रत मंडल की उपस्थिति को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. पारुई कांड के आरोपी अनुव्रत मंडल की गिरफ्तारी नहीं होने पर हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगायी थी. लेकिन आज वही नेता विधानसभा में उपस्थित रहे.