11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल के पर्यटकों की जीप खाई में गिरी, एक की मौत

मनाली/कोलकाता : रोहतांग मार्ग पर मनाली से 28 किलोमीटर दूर 14 मोड़ के समीप एक पर्यटक वाहन खाई में लुढ़क गया. हादसे में कोलकाता के एक पर्यटक की मौत हो गयी, जबकि चालक समेत नौ अन्य घायल हो गये. घायलों में पांच की हालत गंभीर है. टाटा सूमो जीप में पर्यटक मनाली से रोहतांग जा […]

मनाली/कोलकाता : रोहतांग मार्ग पर मनाली से 28 किलोमीटर दूर 14 मोड़ के समीप एक पर्यटक वाहन खाई में लुढ़क गया. हादसे में कोलकाता के एक पर्यटक की मौत हो गयी, जबकि चालक समेत नौ अन्य घायल हो गये. घायलों में पांच की हालत गंभीर है. टाटा सूमो जीप में पर्यटक मनाली से रोहतांग जा रहे थे. गुलाबा से ऊपर 14 मोड़ के पास जीप खाई में जा गिरी. एक पर्यटक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि नौ घायल हो गये. जीप में 10 पर्यटक थे‍, जिनमें से एक प्रशांत दास ही सकुशल है.
प्रशांत दास ने बताया कि रविवार सुबह नौ बजे के करीब उनकी जीप खाई में जा गिरी. पैराग्‍लाइडिंग करवाने वाले युवाओं व स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाने में मदद की. मनाली के डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 28 वर्षीय विश्वजीत दास निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. पर्यटकों को मिशन अस्पताल और सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे मनाली के तहसीलदार शमशेर सिंह ने बताया कि सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है.मौके पर पहुंचे स्थानीय पलचान पंचायत के प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया कि घायलों को सड़क तक पहुंचाने में पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन और उनकी टीम सहित कोठी के युवा निहाल व उसकी टीम का सहयोग रहाय प्रशासन और पुलिस के आने से पहले ही इन युवाओं ने घायलों को सड़क तक पहुंचा दिया था.घायल पर्यटकों को हर संभव मदद मुहैया करवाई जायेगी.उधर, वन परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त कर मृत सैलानी के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel