Advertisement
नागेरबाजार बम धमाका : एक और पीड़ित की अस्पताल में मौत, घटना के बाद से अस्पताल में चल रहा था इलाज
कोलकाता : नागेरबाजार बम धमाके में एक और पीड़ित की एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गयी, जिससे मरनेवालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक फल विक्रेता अजीत हल्दर (38) उत्तर 24 परगना जिले के नगेरबाजार में बीते दो अक्तूबर को हुए बम धमाके में बुरी तरह घायल हो गये […]
कोलकाता : नागेरबाजार बम धमाके में एक और पीड़ित की एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गयी, जिससे मरनेवालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक फल विक्रेता अजीत हल्दर (38) उत्तर 24 परगना जिले के नगेरबाजार में बीते दो अक्तूबर को हुए बम धमाके में बुरी तरह घायल हो गये थे. शनिवार देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.
चिकित्सकों का कहना है कि घटना के बाद से उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी. बीती रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ती चली गयी. इसके बाद उनकी मौत हो गयी. इसके पहले फल के ठेले के सामने हुए कम तीव्रता के बम धमाके में सात साल के बच्चे की मौत हो गयी थी. वहीं, उसकी मां समेत नौ लोग घायल हो गये थे. मामले की जांच कर रही सीआइडी की टीम ने उनसे पहले बात की थी, क्योंकि धमाका उनकी दुकान के सामने हुआ था.
सीआइडी सूत्रों का कहना है कि हम उनसे बात कर पता करने की कोशिश कर रहे थे कि उस दौरान क्या हुआ था. हमें इनसे कई जानकारियां मिली हैं, जिसकी सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. उसके बयान पर काफी कुछ निर्भर था, लेकिन अब चूंकि उनकी मौत हो गयी है, तो हमें जांच के दूसरे तरीकों पर विचार करना होगा. इस धमाके में जख्मी एक अन्य पीड़ित शरत शेट्टी की हालत अस्पताल में अब भी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement