28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता-मुंबई पर आतंकी हमले की साजिश, बढ़ायी गयी सतर्कता, दुर्गापूजा पर रहेगी कड़ी नजर

नयी दिल्ली/कोलकाता : भारत में जहां एक ओर दुर्गापूजा व दशहरा के अवसर पर सभी देशवासी खुशियां मना रहे हैं, वहीं पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से हिंदुस्तान को दहलाने की साजिश रच रहा है. पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने मुंबई व कोलकाता में आतंकी हमले करने की साजिश रच रहा है. इसके मद्देनजर सतर्कता बढ़ा […]

नयी दिल्ली/कोलकाता : भारत में जहां एक ओर दुर्गापूजा व दशहरा के अवसर पर सभी देशवासी खुशियां मना रहे हैं, वहीं पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से हिंदुस्तान को दहलाने की साजिश रच रहा है. पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने मुंबई व कोलकाता में आतंकी हमले करने की साजिश रच रहा है. इसके मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गयी है.
तैयबा अपने आतंकियों को समुद्र के रास्ते भारत में भेजने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए बकायदा आतंकियों को समुद्र में गोताखोरी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लिहाजा एक बार फिर से भारत में समुद्र के रास्ते आतंकी हमला होने का खतरा बढ़ गया है.
समुद्री रास्ते हमले की फिराक में आतंकी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा और अन्य पाकिस्तानी आतंकी संगठन अपनी ताकत बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. आतंकियों को यह प्रशिक्षण पाकिस्तानी नौसेना की ओर से लाहौर, शेखपुरा और फैसलाबाद में दिया जा रहा है.
भारत को आशंका है कि ये आतंकी कार्गो शिप या ऑयल टैंकर को हाइजैक करके जैसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि समुद्री हमले की आशंका को देखते हुए भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड की ओर से चेतावनी जारी की गयी है. सुरक्षा बलों ने बताया है कि पाकिस्तानी आतंकी शेखपुरा, लाहौर और फैसलाबाद में लगे प्रशिक्षण कैंपों में जून माह से ट्रेनिंग दे रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि 2008 में 26 नवंबर को पाकिस्तानी आंतकियों ने समुद्र के रास्ते भारत में घुसकर मुंबई के ताज होटल में हमला किया था. इस हमले में 26 विदेशी नागरिक समेत 166 लोगों की मौत हो गयी थी.
कोलकाता में हमले की साजिश रची है आइएसआइ ने
इससे पहले बीते दिन यह खुलासा हुआ था कि पूर्वी इलाके को दहलाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने एक बड़ी साजिश रची है. यह साजिश भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में रची गयी है. जानकारी मिली थी कि दो दर्जन से ज्यादा मुजाहिद घुसपैठ कर पश्चिम बंगाल में हमला कर सकते हैं.
सुरक्षा बलों की खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आइसआए ने बांग्लादेश में एक गुप्त स्थान पर वहां के कई मुजाहिद संगठनों के साथ एक गुप्त मीटिंग की है. इस बैठक में पाकिस्तान के आइएसआइ के अधिकारी और बांग्लादेश में मौजूद आतंकी आइएसआइ के एजेंट भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें