19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार को परेशान करने की हो रही साजिश : फिरहाद

कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ प्रोफेशनल मामलाबाज राज्य सरकार को परेशानी में डालने की कोशिश में लगे हुए हैं. उनका मकसद बंगाल की तरक्की में रुकावट डालना है. लेकिन उनको यह नहीं पता, यह मां-माटी-मानुष की सरकार है, जो हमेशा ही जनहित के लिए […]

कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ प्रोफेशनल मामलाबाज राज्य सरकार को परेशानी में डालने की कोशिश में लगे हुए हैं. उनका मकसद बंगाल की तरक्की में रुकावट डालना है. लेकिन उनको यह नहीं पता, यह मां-माटी-मानुष की सरकार है, जो हमेशा ही जनहित के लिए कार्य करती आई है.
गौरतलब है कि राज्य के 28,000 क्लबों और पूजा कमेटियों को दुर्गा पूजा के लिए 10-10 हजार रुपये देने के ममता सरकार के एलान पर बुधवार को फैसला सुनाते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने साफ लफ्जों में इस मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया. अदालत का यह फैसला ममता बनर्जी की सरकार के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है.
इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ममता सरकार के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि यहां कुछ ऐसे लोग हैं, जो केकड़े की तरह एक-दूसरे को पीछे से खींचने में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि आपको पता होना चाहिए कि यहां कुछ प्रोफेशनल मामलाबाज हैं, जो सिर्फ सरकार को परेशानी में डालने का प्रयास करते रहते हैं.
वह लोग हमारे चरित्रहनन के लिए अदालत में ही बैठे रहते हैं. फिरहाद हकीम ने कहा कि इन प्रोफेशनल मामलाबाज लोगों का उद्देश्य कभी भी सफल नहीं होगा. बंगाल के विकास को कोई रोक नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि यह फैसला किसी की जीत या हार नहीं है. इस फैसले से सरकार का उद्देश्य सफल हुआ है, जिसके लिए हमसब अदालत का शुक्रिया अदा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें