कोलकाता : महानगर और आसपास के इलाकों में डेंगू ने विकराल रूप ले लिया है. पिछले 24 घंटों में चार लोगों की मौत हुई है. तीन लोगों ने कोलकाता में दम तोड़ा है, जबकि बेलघरिया में एक बच्ची की मौत हुई है.
मंगलवार शाम को मोमिनपुर निवासी करण साव (16) की मौत हो गयी. दक्षिण कोलकाता निवासी रूपकथा (10) और झिंझिरा बाजार निवासी सुधीर चंद्र मकाल (60) की डेंगू से जान चली गयी. कक्षा पांच की छात्रा रूपकथा को पांच दिनों से बुखार था. बुधवार सुबह उसकी मौत हो गयी. वह कोलकाता नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर की बेटी थी.
उधर, सुधीर चंद्र मकाल दो अक्तूबर से डेंगू से पीड़ित थे. बुधवार सुबह आरएन टैगोर अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. इस बीच, बेलघरिया निवासी अषीना प्रवीण (13) की मंगलवार सुबह कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में डेंगू से मौत हो गयी.
