Advertisement
न्यू मार्केट में छिनताई करनेवाला बांग्लादेशी गैंग तक पहुंची पुलिस
कोलकाता : दुर्गापूजा के पहले मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके में सक्रिय बांग्लादेशी गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को कोलकाता पुलिस की वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस के हाथ लगे आरोपियों के नाम मोहम्मद मोतीउर रहमान, सीमा बेगम और अक्लिमा बेगम हैं. उनके […]
कोलकाता : दुर्गापूजा के पहले मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके में सक्रिय बांग्लादेशी गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को कोलकाता पुलिस की वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस के हाथ लगे आरोपियों के नाम मोहम्मद मोतीउर रहमान, सीमा बेगम और अक्लिमा बेगम हैं.
उनके पास से 40 हजार रुपये नगदी व चार मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. यह गिरोह न्यू मार्केट में खरीदारी करने के लिए आनेवाली महिलाओं से मोबाइल, पर्स से रुपये निकालकर भाग जाया करता था. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि इसके पहले भी कोलकाता पुलिस इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है.
यह गिरोह दुर्गापूजा व अन्य त्योहारों के समय बांग्लादेश से अवैध तरीके से सीमा पार कर कोलकाता आता था और यहां चोरी छिनताई की वारदातों को अंजाम देकर वापस बांग्लादेश लौट जाता था. गिरोह के सदस्यों ने और कहां-कहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया. उनसे पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement