14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता : कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लगाया आरोप, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया चुनाव आयोग को प्रभावित

कोलकाता : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को प्रभावित करते हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणावाले आयोग के संवाददाता सम्मेलन को विलंबित किया. संवाददाताओं से बातचीत में श्री सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान के जैसलमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वहां की […]

कोलकाता : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को प्रभावित करते हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणावाले आयोग के संवाददाता सम्मेलन को विलंबित किया. संवाददाताओं से बातचीत में श्री सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान के जैसलमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वहां की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभा थी.
लेकिन चुनाव आयोग का संवाददाता सम्मेलन, जो दिल्ली में दोपहर 12.30 बजे होनेवाला था, उसे फिर अपराह्न तीन बजे के लिए टाल दिया गया. यदि आयोग द्वारा संवाददाता सम्मेलन के जरिये चुनाव की घोषणा पहले कर दी जाती, तो चुनावी आचार संहिता लागू हो जाती और प्रधानमंत्री को अपनी सभा में लोकलुभावन वादे करने का मौका नहीं मिलता. लिहाजा उन्होंने आयोग को प्रभावित किया और उनके चुनाव की घोषणा को विलंबित कराया.
श्री सुरजेवाला ने कहा कि इस कदम से लोकतंत्र खतरे में आ गया है. उन्होंने कहा कि भले ही आयोग घोषणा के विलंबित होने के पीछे लॉजिस्टिक कारण बता रहा हो,लेकिन यह कमजोर दलील है. इसके पहले गुजरात चुनाव के दौरान भी ऐसा ही किया गया था.
श्री सुरजेवाला ने फिर राफेल सौदे में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सौदे में रक्षा खरीद की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. सौदे में अनिल अंबानी को शामिल कराया गया. भारत की रक्षा जरूरतों से समझौता करते हुए 126 एयरक्राफ्ट के बदले 36 एयरक्राफ्ट की खरीद की गयी.
श्री सुरजेवाला ने अगले वर्ष 19 जनवरी को तृणमूल की सभा में कांग्रेस के आला नेताओं को आमंत्रित करने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के संबंध में कहा कि इस बाबत प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व, आलाकमान से बातचीत करके फैसला लेेगा. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सभी अन्य राजनीतिक दलों से अपने मतभेद भुलाकर, देशहित में क्षेत्रीय दलों के साथ समान एजेंडा तैयार करेगी. इसके लिए देशभर में एक फार्मूला नहीं, बल्कि क्षेत्रवार रणनीति बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel