23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासिक अधिवेशन में वाममोरचा पार्षदों ने किया हंगामा, मेयर के हस्तक्षेप पर सदन में लौटा पार्षद

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के 43वें मासिक अधिवेशन में लगभग एक घंटे जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान वाममोरचा व तृणमूल कांग्रेस के पार्षद आपस में भिड़ते नजर आये. इस दौरान चेयरपर्सन माला राय ने आरएसपी के 99 वार्ड के पार्षद देवाशीष मुखर्जी को बर्खास्त किया. श्रीमति राय के अनुसार, सदन की बैठक से […]

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के 43वें मासिक अधिवेशन में लगभग एक घंटे जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान वाममोरचा व तृणमूल कांग्रेस के पार्षद आपस में भिड़ते नजर आये. इस दौरान चेयरपर्सन माला राय ने आरएसपी के 99 वार्ड के पार्षद देवाशीष मुखर्जी को बर्खास्त किया. श्रीमति राय के अनुसार, सदन की बैठक से किसी पार्षद को बर्खास्त करने की यह वर्ष 1985 के बाद पहली घटना है.
श्री मुखर्जी को सदन की एक दिवसीय मासिक अधिवेशन की बैठक से ही बहिष्कार कर दिया गया था, लेकिन लीडर ऑफ द हाउस यानी मेयर शोभन चटर्जी के हस्तक्षेप के बाद देवाशीष मुखर्जी दोबारा सदन में बैठने की अनुमति मिली.
क्या है मामला
शोक संवाद पढ़ने के बाद अरपराह्न करीब 1.15 बजे सदन की कार्रवाही आरंभ हुई, लेकिन इसके आरंभ होते ही वाममोरचा के पार्षद देवाशीष मुखर्जी चेयरपर्सन से नीमतल्ला श्मशान घाट की घटना पर मेयर की प्रतिक्रिया मांगी. उन्होंने कहा कि गत सोमवार को नीमतल्ला में निगम के पूर्व व वर्तमान ठेकेदार आपस में भिड़ गये थे. जब ई- टेंडर के जरिए ही इस बार ठेकेदार को ठेका मिला तो दोनों आपस में क्यों भिड़े? इसके कारण करीब तीन घंटे तक श्मशान घाट बंद रहा है.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली घटना है जब श्मशान घाट बंद रहा हो. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का आरोप है कि नीमतल्ला श्मशाम घाट में सिंडिकेट राज चल रहा है. इस घटना पर वह मेयर की प्रतिक्रिया की मांग कर रहे थे. वह वाममोरचा के अन्य पार्षद के साथ अपने सीट से उठ खड़े हुए और आवेश में आकर अपनी मांग को रखने के लिए चेयरर्पसन की टेबल पर जोड़-जोड़ से थपथपाया. इस पर तृणमूल के अन्य पार्षद भी वहां आकर वाम पार्षदों के साथ उलझ पड़े. हल्की हाथापाई भी हुई. इसके बाद ही चेयरपर्सन माला राय ने निगम के सचिव हरिहर प्रसाद मंडल को यह निर्देश किया कि वह श्री मुखर्जी को सदन से बाहर निकाले.
मेयर शोभन चटर्जी ने नीमतल्ला की घटना के संदर्भ में कहा कि उक्त मामले में गिरफ्तारी हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जरूरत पड़ने पर और ठोस कार्रवाई की जायेगी.
वाममोरचा के पार्षदों के सामने झुके मेयर
पार्षद के बर्खास्त किये जाने पर वाममोरचा के अन्य पार्षद विरोेध करने लगे. खूब हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही लगभग ठप होने लगी थी. वाम पार्षदों के इस आंदोलन के सामने मेयर शोभन चटर्जी नरम पड़ते दिखे. मेयर ने चेयरपर्सन से यह अनुरोध किया कि वह बर्खास्त हुए पार्षद को सदन में वापस लौटाये. इसके बाद मामला शांत हुआ. मेयर ने कहा कि नियमानुसार किसी विषय पर सदन में चर्चा के लिए सात दिन पहले पार्षदों को आवेदन करना पड़ता है. आपात स्थिति में 48 घंटे पहले या कॉल अटेंशन या 2 घंटे पहले भी चर्चा के लिए अपने किसी प्रश्न, प्रस्ताव या मुलतवी प्रस्ताव को रख सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक कानून है, जिसे सभी को समझना चाहिए.
पार्षद के बर्खास्त किये जाने पर वाममोरचा के अन्य पार्षद विरोेध करने लगे. खूब हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही लगभग ठप होने लगी थी. वाम पार्षदों के इस आंदोलन के सामने मेयर शोभन चटर्जी नरम पड़ते दिखे. मेयर ने चेयरपर्सन से यह अनुरोध किया कि वह बर्खास्त हुए पार्षद को सदन में वापस लौटाये. इसके बाद मामला शांत हुआ. मेयर ने कहा कि नियमानुसार किसी विषय पर सदन में चर्चा के लिए सात दिन पहले पार्षदों को आवेदन करना पड़ता है. आपात स्थिति में 48 घंटे पहले या कॉल अटेंशन या 2 घंटे पहले भी चर्चा के लिए अपने किसी प्रश्न, प्रस्ताव या मुलतवी प्रस्ताव को रख सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक कानून है, जिसे सभी को समझना चाहिए.
आठवीं पास भी कर सकेंगे ओवरसियर का कार्य
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग में ओवरसियर के पद पर आठवीं पास लोग भी कार्य कर सकते हैं‍, लेकिन इसके लिए 10 साल का अनुभव रहना जरूरी होगा. इसे गुरुवार को निगम के मासिक अधिवेशन में पास कर लिया गया. बता दें कि ओवरसियर वार्ड स्तर पर कॉडिनेटर के तौर पर कार्य करते हैं. वहीं 100 दिन रोजगार योजना के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों के केयरटेकर के तौर पर कार्य करना होता है. साफ-सफाई पर ध्यान रखना इनका मुख्य कार्य है.
वर्तमान में निगम के ठोस कचरा प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम) विभाग में ओवरसियर के 284 पद हैं. इनमें 178 पद रिक्त हैं. वहीं सब ओवरसियर के लिए करीब 378 पद हैं, जिनमें 78 पद पर 10वीं पास शेष पद पर आठवीं पास लोग कार्य कर रहे हैं. ऐसे निगम के उक्त नियम के लागू होने से अाठवीं पास लोगों को प्रमोशन मिलने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें