हावड़ा : शादी के सपने दिखाकर आैर मॉल घुमाने के बहाने प्रेमी ने प्रेमिका के विश्वास को जीता आैर उसे घर से भगाकर साजिश के तहत अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. चीख-पुकार करने पर प्रेमी आैर उसके साथियों ने उसकी बेहरमी से पिटाई की आैर मृत समझ कर नदी किनारे फेंक दिया. गुरुवार सुबह पीड़िता की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.
खबर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने पीड़िता को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है. मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. उसके सिर, पेट व बदन के बाकी हिस्सों में जख्मों के गहरे निशान हैं. पीड़िता का बयान पुलिस ने दर्ज किया है. चूंकि पीड़िता बांग्लाभाषी है, इसलिए पुलिस को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी का नाम मोहम्मद शमसुद बताया गया.
पैसेंजर ट्रेन से 30 सितंबर को जमशेदपुर आयी थी युवती : महिला पुलिस को दिये गये बयान में पीड़िता ने बताया है कि उसकी शमशुद नामक युवक से दोस्ती थी. 30 सितंबर को शमशुद उसे शादी करने आैर मॉल दिखाने के बहाने जमशेदपुर ले आया. वह हावड़ा स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन से दोपहर 1.30 बजे हावड़ा से टाटानगर स्टेशन पहुंची. शमशुद उसे ऑटो से शहर के एक बड़े मॉल में ले गया, जो देर रात तक खुला रहता है. वहां से टाटानगर स्टेशन ले गया. स्टेशन पर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसके बाद उसे शहर की अन्य कई जगहों पर रखा. बुधवार की रात शमशुद उसे साकची में नदी के पास एक मंदिर के किनारे ले गया. वहां उसके कुछ दोस्त भी थे. सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर मारपीट की और फोन छीन लिया आैर उसे अधमरा कर नदी किनारे फेंक दिया. घटनास्थल पर सीसीटीवी नहीं होने के कारण पुलिस की परेशानी बढ़ी है.
स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. पीड़िता के परिजनों को खबर दी गयी है. घटना बुधवार की रात जमशेदपुर से सटे पटमदा इलाके के हाथी घोड़ा मंदिर के पास घटी है. पीड़िता का घर दक्षिण हावड़ा के शिवपुर में है. शिवपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी. खोज-बीन करने पर युवती को कोई पता नहीं चला. युवती को जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एमजीएम) में दाखिल कराया गया है. उसकी हालत संगीन बतायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
