Advertisement
कोलकाता : हरिदेवपुर कांड के बाद सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
कोलकाता : गत रविवार को हरिदेवपुर इलाके मेें हुई एक घटना से काफी हड़कंप मच गया था. हो भी क्यों नहीं राजा राममोहन राय रोड स्थित काफी दिनों से बंद पड़ी कंस्ट्रक्शन साइट की खाली जमीन से कथित तौर पर 14 नवजातों के शव मिलने की बात सामने आयी थी लेकिन बाद मेें घटनास्थल से […]
कोलकाता : गत रविवार को हरिदेवपुर इलाके मेें हुई एक घटना से काफी हड़कंप मच गया था. हो भी क्यों नहीं राजा राममोहन राय रोड स्थित काफी दिनों से बंद पड़ी कंस्ट्रक्शन साइट की खाली जमीन से कथित तौर पर 14 नवजातों के शव मिलने की बात सामने आयी थी लेकिन बाद मेें घटनास्थल से मिले सभी प्लास्टिक पैकेट में एक भी मानव अवशेष नहीं होने की जानकारी एमआर बांगुड़ अस्पताल के चिकित्सकों ने दी.
चिकित्सकों ने पैकेटों के अंदर ड्राइ आइस मिलने की बात कही. घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी, कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी समेत कई महत्वपूर्ण लोग मौके पर पहुंचे थे. खाली पड़ी कंस्ट्रक्शन साइट के आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ भी काफी थी.
इस दौरान वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने बातचीत के दौरान वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाये. कंस्ट्रक्शन साइट की खाली जमीन के कुछ हिस्सों को एस्बेस्टेस व टीन के सहारा घेरा गया है लेकिन कई हिस्से ऐसे भी हैं जहां से अंदर आसानी से जाया जा सकता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि देर शाम यहां कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों का जमावड़ा होता है. वे लोग शराब पीते हैं.
कथित तौर पर ऐसी स्थिति रहती है कि देर शाम महिलाएं व युवती वहां से गुजरने से भी कतराती हैं. ऐसे में रविवार हुई घटना नेे वहां की सुरक्षा व्यवस्था की शायद पोल खोल दी है. हालांकि इस बारे में पुलिस के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement