Advertisement
कोलकाता : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अर्थव्यवस्था में लायेगा क्रांतिकारी बदलाव : रविशंकर प्रसाद
कोलकाता जीपीओ के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैकों का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय न्याय एवं विधि सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के उद्घाटन के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की संख्या 1,30,000 हो जाएगी कोलकाता : बैंकों की अपनी एक सीमा होती है लेकिन वर्षों से देश […]
कोलकाता जीपीओ के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैकों का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय न्याय एवं विधि सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के उद्घाटन के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की संख्या 1,30,000 हो जाएगी
कोलकाता : बैंकों की अपनी एक सीमा होती है लेकिन वर्षों से देश के लोगों के सुख-दुख का साथी रहे डाक विभाग के विशाल नेटवर्क व विश्वसनीयता की कोई सीमा नहीं. डाकिया हमारी चिठ्ठियों को लेकर जहां हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर पहुंचाता है, वहीं जलते-तपते रेगिस्तानों की परवाह किये बगैर हमारे संदेशों को हमारे घरों तक पहुंचाता है.
डाक विभाग के इन्हीं खूबियों के चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व संचारमंत्री मनोज सिन्हा ने दिल्ली से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन किया.
डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक देश की अर्थ व्यवस्था में एक क्रांतिकारी बदलाव लायेगा. उक्त बातें केंद्रीय न्याय एवं विधि सह सूचना प्रद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहीं. महाजाति सदन में कोलकाता जीपीओ के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ब्रांचों का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान में देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 49,000 बैंक हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के उद्घाटन के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की संख्या 1,30,000 हो जाएगी.
श्री प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा से ही इस पर ध्यान दिया है कि वित्तीय लेन-देन आसान, विश्वसनीय और डिजिटल हो. सरकार के इस लक्ष्य को पाने में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) काफी सहायक होगा. इस दौरान चीफ पोस्ट मॉस्टर जनरल (वेस्टबंगाल सर्कल) अरुंधती घोष ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की खूबियों की जानकारी देते हुए कहा कि आईपीपीबी के द्वारा भारतीय डाक विभाग अब आप के घरों तक बैंक परिसेवा पहुंचाने के लिए तत्पर है.
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सौमिक भट्टाचार्य के साथ निदेशक पोस्टसेवा-मुख्यालय और कोलकाता जीपीओ के निदेशक भी उपस्थित रहे. महाजाति सदन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्याम से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अखिल भारतीय उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय संचार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का संबोधन प्रसारित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement