कोलकाता. स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) द्वारा आयोजित 11वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा के नतीजे अगले सप्ताह जारी किये जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट शुक्रवार तक घोषित होने की संभावना है. इसके बाद यह तय किया जायेगा कि कितने उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इस बार सुप्रीम कोर्ट की भी नजर इस नियुक्ति प्रक्रिया पर है. नतीजे घोषित होने के बाद इंटरव्यू और बाकी नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की योजना है. एसएससी इसके बाद नौवीं और 10वीं कक्षा के शिक्षकों के लिए भी रिजल्ट जारी करेगा.
कमीशन के सूत्रों ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए कुछ नये निर्णय लिये गये हैं. नतीजे घोषित होने के बाद दो चरण होंगे- पहला डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और दूसरा इंटरव्यू. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इस बार केंद्रीय स्तर पर किया जायेगा, जबकि इंटरव्यू क्षेत्रीय स्तर पर होंगे. पहले भी इंटरव्यू रीजनल स्तर पर ही होते थे, लेकिन इस बार प्रक्रिया को और तेजी से पूरा करने की कोशिश होगी.
राज्य में एसएससी ने परीक्षा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कुल पांच रीजन बनाये हैं- ईस्टर्न, वेस्टर्न, सदर्न, नॉर्थ और साउथ-ईस्टर्न रीजन. इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया में देरी न हो.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत कुल 35,726 रिक्तियों पर नियुक्तियां की जा रही हैं. इनमें से 12,514 पद 11वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षकों के लिए हैं, जबकि 23,212 पद नौवीं और 10वीं कक्षा के लिए हैं. इस साल 11वीं और 12वीं की नियुक्ति के लिए 2,46,543 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 2,29,497 यानी 93 प्रतिशत ने परीक्षा दी. वहीं, नौवीं और 10वीं की नियुक्ति परीक्षा में 2,93,192 उम्मीदवारों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

