12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्णश्री : कमरे में मिला श्रमिक का शव, मौत पर रहस्य बरकरार

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. घटना बंगश्री पल्ली में सुबह 10 बजे के करीब घटी. मृत युवक का नाम राजेश गांगुली (30) है. वह हावड़ा के बागनान का रहनेवाला था. वह वर्ष 2012 से अनीमा लिंबर नामक व्यक्ति के यहां किराये के घर […]

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. घटना बंगश्री पल्ली में सुबह 10 बजे के करीब घटी. मृत युवक का नाम राजेश गांगुली (30) है. वह हावड़ा के बागनान का रहनेवाला था. वह वर्ष 2012 से अनीमा लिंबर नामक व्यक्ति के यहां किराये के घर में रह रहा था. वह तारातल्ला इलाके में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह देर तक राजेश के कमरे का दरवाजा बंद देखा तो उसे संदेह हुआ. सुबह लगभग 10 बजे मकान मालिक ने बाहर से आवाज लगायी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. दरवाजा खटखटाने पर कमरे में के अंदर राजेश अचेत हालत में पड़ा मिला. तुंरत पर्णश्री थाने की पुलिस को इसकी सूचना देने पर पुलिस की मदद से उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राजेश के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है, चूंकि दरवाजा अंदर से बंद नहीं था, इसलिए पुलिस हत्या की संभावना से इनकार नहीं कर रही है. पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें